रेवाड़ी में बुजुर्गों का आधुनिक 'स्वीट होम' तैयार, फिजियोथेरेपी समेत ये सुविधाएं भी मिलेंगी

रेवाड़ी। आस्था कुंज में रह रहे बुजुर्गों को इस माह अपना नया और आधुनिक 'स्वीट होम' मिल जाएगा। भवन पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। भवन में पीडब्ल्यूडी विभाग ने वाटर टैंक का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। आधुनिक ओल्ड ऐज होम के सामने केवल पार्क बनाने का कार्य बचा है। जो कि पंचायत चुनाव के बाद पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद समाज कल्याण विभाग बुजुर्गों को नए भवन में शिफ्ट कर देगा।
करीब 12.29 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो चुके ओल्ड एज होम को पूरी तरह से बुजुर्गों की सुविधाओं के अनुसार तैयार किया गया है। प्रशासन का आश्रय लेकर घर छोड़ चुके 11 बुजुर्ग इस समय आस्था कुंज के पुराने भवन में रह रहे हैं। उम्र के लिहाज से यह भवन बुजुर्गों को सभी सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहा है। हालांकि आस्था कुंज के कर्मचारी इन बुजुर्गों की सेवा में लीन रहते हुए उन्हें घर की याद नहीं आने देते। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से बुजुर्गों के लिए ऐसा भवन बनाने का निर्णय लिया गया था, जो उन्हें घर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं देने में सक्षम हो। प्रशासन की ओर से इसके लिए मॉडल टाउन के पुराने लघु सचिवालय परिसर का चयन किया गया था। भवन करीब 65 हजार स्क्वेयर फुट में बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे इस भवन का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है। इस भवन में बुजुर्गों की जरूरतों के अनुसार एक भवन में मिलने वाली सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
इस आधुनिक भवन में 184 बेड की व्यवस्था की गई है। भवन में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को देखते हुए फिजियोथैरेपी सेंटर भी बनाया गया है ताकि बुजुर्गों को फिजियोथैरेपिस्ट की सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही डे-केयर सेंटर, ऑब्जर्वेशन रूम और एक्टिविटी रूम भी बनाए गए हैं। बुजुर्गों को आपस में प्यार बांटने के लिए डायनिंग रूम बनाया गया है, ताकि सभी एक टेबल पर बैठकर भोजन का लुत्फ उठा सकें। मल्टीपर्पज हॉल और तथा तीनों फ्लोर पर किचन का निर्माण कराया गया है।
घूमने के लिए पार्क बनेगा
ओल्ड ऐज होम परिसर में बुजुर्गों के सुबह-शाम टहलने के लिए पार्क विकसित किया जाएगा। पार्क में फूलदार पौधों के साथ-साथ औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे। आस्था कुंज में बुजुर्गों के टहलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसी भवन में जिला समाज कल्याण अधिकारी का कार्यालय भी शिफ्ट किया जाएगा।
ओल्ड ऐज होम के नए भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है, जिससे बुजुर्गों को सभी सुविधाएं मिल सकें। पंचायत चुनाव के बाद बुजुर्गो को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को बचा हुआ कार्य पूरा करने के लिए पत्र लिख दिया गया है। - रेणूबाला, जिला समाज कल्याण अधिकारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS