Haryana DGP के लिए उल्टी गिनती शुरू : मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर व आरसी मिश्रा दौड़ में

आखिरकार हरियाणा में नए पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की पूरी तैयारी है, क्योंकि यूपीएससी (UPSC) को भेजे गए दस नामों की सूची से वरिष्ठता क्रम को ध्यान में रखते हुए तीन नाम हरियाणा सरकार गृह विभाग के पास पहुंच गए हैं। तीन नामों में किसी एक के सिर पर सेहरा बंधेगा, जिसके लिए लॉबिंग भी तेज हो गई है। हरियाणा में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री इन तीन नामों में किसका चयन करते हैं।
सीएम की गुड बुक वाले अफसर में अभी तक तो 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर का नाम पहले है, फिलहाल वे एसीबी के चीफ के तौर पर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध अच्छी खासी मुहिम चला रहे हैं। उनके अलावा दूसरे दिग्गज अफसर 1989 बैच आईपीएस ऑफिसर डाक्टर आरसी मिश्रा भी दौड़ में पीछे नहीं है, बताया जा रहा है कि संघ औऱ भाजपा के कई दिग्गजों की ओऱ से भी उनके नाम की सिफारिश की जा रही है। जिसके कारण मिश्रा के नाम पर भी मंथन है। तीसरा नाम मोहम्मद अकिल का है, पुलिसिंग के मामले में वे भी दिग्गज अधिकारी रहे हैं। अपराधियों पर शिकंजे व कामकाज के मामले में सख्त अफसर के तौर पर उनकी छवि है। इस तरह से तीनों दिग्गज अफसरों का मुकबाला जबरदस्त है। वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डीजीपी का पैनल भी गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद ही शुक्रवार को लेकर चंडीगढ़ आए हैं। यहां पर यह भी याद दिला दें कि आयोग की अहम बैठक वीरवार को दिल्ली में अर्थात 10 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से हुई थी। इसदौरान तीन नामों वरिष्ठता क्रम में मुहर लगा दी गई थी।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अनिल विज पैनल में शामिल तीन आईपीएस अफसरों में से किसी एक को नया पुलिस महानिदेशक लगाने की सिफारिश करेंगे। यह बात अलग है कि इस पर विज मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ में चिंतन मंथन के बाद ही एक नाम फाइनल करेंगे। नए पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है, यह बात भी तय है कि नए पुलिस प्रमुख का नाम 15 अगस्त से पहले ही तय होने जा रहा है। वैसे, वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल की विदाई समारोह के दिन ही नए नाम पर मुहर लग जाएगी लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों से निपटने के बाद पैनल पर मंथन करेंगे।
मधुबन में होगा डीजीपी का विदाई समारोह
नए डीजीपी की ताजपोशी से पहले ही वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल की विदाई की तैयारी कर ली गई है। परंपरा के अनुसार होने वाले करनाल मधुबन में रखे कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे होगी, जिसके बाद में परेड का निरीक्षण, शस्त्रों की प्रदर्शनी रखी गई है। स्वागत भाषण एचपीए निदेशक का होगा, जिसके तुरंत बाद में 9.20 पर मुख्य अतिथि का भाषण होगा। विदाई सैल्यूट औऱ स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS