करनाल में पकड़े आतंकियों के पास हवाला से आते थे रुपये, हुए और भी कई खुलासे

करनाल में पकड़े आतंकियों के पास हवाला से आते थे रुपये, हुए और भी कई खुलासे
X
इसके अलावा आरोपित ड्रग्स बेचते थे। इससे आने वाले पैसे से ये अपने काम पूरे करते थे। वहीं मोहाली ब्लास्ट से इन आतंकियों के संबंध को लेकर भी जांच जारी है। अलग अलग जांच एजेंसियों ने की आतंकियों से पूछताछ की है।

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल

बीती 5 मई को बसताड़ा टोल से पकड़े गए 4 खालिस्तानी आतंकियों का हवाला से संबंध होने की बात सामने आई है। बुधवार को यह खुलासा करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि आतंकियों के पास हवाला के पैसे आते थे। आंतकी गुरप्रीत ने कई बार अपनी गर्लफ्रेंड को भी कैश दिया है उसकी गर्लफ्रेंड ने 12 से 13 लाख रुपए अपनी मां के खाते में जमा करवाए है।

इसके अलावा आरोपित ड्रग्स बेचते थे। इससे आने वाले पैसे से ये अपने काम पूरे करते थे। वहीं मोहाली ब्लास्ट से इन आतंकियों के संबंध को लेकर भी जांच जारी है। अलग अलग जांच एजेंसियों ने की आतंकियों से पूछताछ की है। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने 2 फर्जी गाडिय़ों की आंतकियों से आरसी बरामद की है। गिरफ्तार आतंकी पंजाब में नकली आरसी और नम्बर प्लेट के साथ गाड़ी चलाते रहे। आरसी बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मधुबन थाना में केस दर्ज किया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। यह भी सामने आया कि पाकिस्तान से रिंदा विस्फोटक सामग्री के साथ ड्रग्स भेजता था।

दोनों आरसी हरियाणा की

एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि 5 मई को 4 आतंकियों की गिरफ्तारी की थी। इसके बाद चारों आरोपियों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। गाड़ी की तलाशी के दौरान दो आरसी भी बरामद हुई थी। उनकी पुलिस ने गहनता से जांच की। इसमें पाया गया कि ये दोनों आरसी हरियाणा की गाडिय़ों की हैं। ये दो गाडिय़ां ब्रेजा और स्कॉरपियो है। इनकी गाडिय़ां एक पानीपत और दूसरी यमुनानगर में है और आतंकियों के पास ये आरसी फर्जी है।

इसके आधार पर मधुबन थाने में दूसरा केस दर्ज किया है। आतंकियों के पास दो अन्य गाडिय़ां है। वहीं महाराष्ट्र में भी बारुद पहुंचाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि इस मामले में अलग-अलग एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं। वहीं देशभर से सुरक्षा एजेंसियों अपनी जम्मिेदारियों को निभा रही हैं। इन्हीं में महाराष्ट्र की टीम भी करनाल में आकर पूछताछ करके गई है। एस.पी ने कहा कि जिसको जो जानकारी चाहिए वो उपलब्ध करवाई जा रही है। हर लेवल की जानकारी मुहैया करवा रही है।

फर्जी आरसी बनाने वाले आरोपी की धरपकड़ जारी

पुलिस कप्तान कहा कि अभी आंतकियों से दोनों गाडिय़ां रिकवर नहीं हुई है। जो आदमी फर्जी आरसी बनता था उसको गिरफ्तार करने के लिए टीम गई है। इसके बाद ही गाडिय़ों को बरामद किया जाएगा। कुछ बैंकों के डिटेल मिली है। इसमें गुरप्रीत नाम के आतंकी ने कैश डिपॉजिट फिरोजपुर से किए हैं। आरोपियों को फिरोजपुर और तरनतारन लेकर गए थे।

Tags

Next Story