आठवीं तक के छात्रों को पुस्तकें खरीदने के लिए खाते में पैसा भेजा जाएगा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि आठवीं तक के छात्रों को पुस्तक खरीदने के लिए सीधे खाते में पैसा भेजा जाएगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा हाई पावर पर्चेज कमेटी में आठवीं तक के बच्चों की पुस्तक खरीदने पर विचार किया। इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हमने तय किया है कि सीनियर बच्चों की पुस्तक लेकर जूनियर क्लास के बच्चों क़ो दी जाएंगी। इसके साथ ही समय कि बचत क़े लिये पहली से आठवीं तक के बच्चों की पुस्तक खरीदने की जगह सीधे खाते में पैसा भेजा जाएगा। हर बच्चे के खाते में 2 सौ लेकर से 300 रुपये देने पर विचार कर रहे हैं। लगभग 17 लाख बच्चों के लिए अनुमानित बजट 40 करोड़ रखा गया है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि दसवीं के बच्चों को कैसे वजीफा किस तरह से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है, दसवीं की परीक्षा परिणाम से अगर कोई बच्चा संतुष्ट नहीं है, तो सामान्य स्थित होने पर परीक्षा लेंगे उसमें टॉप करने वाले छात्र को ही स्कालरशिप देंगे।
स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने कहा कि कोरोना के हालात सामान्य होने पर विचार किया जाएगा, हालांकि अभी कोरोना की स्थिति सामान्य होने की तरफ है, लेकिन अभी निर्णय नहीं लिया है। हम हालात सामान्य होने पर हीं निर्णय लेंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से शुल्क वृद्धि नहीं कर सकेंगे, सरकार फार्म-6 को लेकर एक नया फार्मूला लाने जा रही है।जिससे एक निश्चित सीमा से अधिक शुल्क प्राइवेट स्कूल नहीं वसूल सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS