एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर अकाउंट से निकाली राशि, फिर बैंक में खुद ही कर दी शिकायत

नारनौल। एसबीआई बैंक शाखा की एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर खुद के अकाउंट से ही पैसा निकाला। फिर जिस बैंक में खाता था, वहां अकाउंट से पैसे निकलने की शिकायत कर दी। इस मामले की बैंक स्तर पर जांच हुई तो सामने आया, इन खाताधारकों ने ही चालाकी बरतते हुए बैंक को चूना लगाने का प्रयास किया। अब बैंक सहायक मैनेजर ने दोनों आरोपितों के खिलाफ सिटी थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने इस आधार पर दोनों नामजद के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,420 के तहत केस दर्ज किया है।
एसबीआई बैंक ब्रांच में सहायक मैनेजर जसवंत सिंह यादव ने महावीर पुलिस चौकी में शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि उसकी बैंक शाख में दो एटीएम मशीन लगी हुई है। जिसमें से आरोपित फ्रॉर्ड व धोखाधड़ी करते हुए 98 हजार 500 रुपये निकल कर ले गए। यह घटना 11 सितम्बर 2022 की है। आरोपित अमीर का अलवर शहर के एक्सिस बैंक में खाता है और आरेपित अनिल कुमार की बैंक खाता बहरोड की आईडीएफी शाखा में खाता है। आरोपित अमीर ने 39500 रुपये और अनिल कुमार ने 59000 रुपये एटीएम मशीन के साथ तकनीकी छेड़छाड़ करके निकाल लिए गए और ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हो सका। इसके बाद इन आरोपितों ने अपने खुद के बैंक में शिकायत कर दी कि हमारे पैसे एटीएम मशीन से नहीं निकले और खाता से पैसे कट गए। इस शिकायत के बाद पैसे ऑनलाइन आरोपितों के खाता में डाल दिए गए। जबकि आरोपितों ने बैंक व एटीएम के साथ छेड़छाड़ करके पैसे भी प्राप्त कर लिया और बैंक का खाता डेबिट हो गया। आरोपितों ने एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करके बैंक को नुकसान पहुंचाया है। इन खातों का लेखा-जोखा व सीसीटीवी फुटेज भी सहायक मैनेजर ने पुलिस को दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS