बिना ओटीपी के महिला के खाते से निकल गए रुपये, गृह मंत्री अनिल विज से लगाई गुहार, जांच के निर्देश

बिना ओटीपी के महिला के खाते से निकल गए रुपये, गृह मंत्री अनिल विज से लगाई गुहार, जांच के निर्देश
X
गृह मंत्री विज ने अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Ambala News : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil vij) ने बुधवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। बब्याल निवासी महिला ने एसबीआई बब्याल शाखा अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि बैंक की गलती से उसके खाते से बिना कोई ओटीपी के 80 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने इसकी शिकायत की, मगर बैंक मैनेजर ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी तरह वशिष्ठ नगर निवासी व्यक्ति ने पानीपत निवासी डीलर द्वारा उसकी बाइक का फर्जी इंश्योरेंस बनाने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री विज ने एसपी अम्बाला को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने उसे विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार सपहेड़ा ग्रामवासियों ने गृह मंत्री अनिल विज से गांव में पानी की पाइप लाइन डलवाने की शिकायत दी। वहीं अन्य मामले भी सामने आए जिनपर अधिकारियों को मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं विज से उनके आवास पर भारतीय जनता पार्टी महेशनगर मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। विज ने महेशनगर मंडल के नवनियुक्त महासचिव फकीरचंद सैनी, वार्ड नंबर आठ से प्रधान सुरेंद्र सेठी, वार्ड नंबर 10 से प्रधान कुलदीप सैनी, वार्ड नंबर 14 से प्रधान विकास उप्पल को आशीर्वाद दिया। सभी पदाधिकारियों की गत दिनों ही नियुक्तियां की गई थी।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नई राजनीतिक पार्टी का गठन : निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बनाई हरियाणा जन सेवक पार्टी

Tags

Next Story