गोह की हड‍्डी तस्करी का भंडाफोड़ : दो लोगों को काबू कर गोह की छह हथजोड़ी की बरामद, शिकार कर खाते थे मांस, तांत्रिकों को बेचते हड्ड‍ियां

गोह की हड‍्डी तस्करी का भंडाफोड़ : दो लोगों को काबू कर गोह की छह हथजोड़ी की बरामद, शिकार कर खाते थे मांस, तांत्रिकों को बेचते हड्ड‍ियां
X
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने जींद की वाइल्ड लाइफ के साथ सफीदों हांसी ब्रांच नहर के निकट डेहा बस्ती में छापेमारी कर हथजोड़ी गोह बरामद की है। आरोपियाें को मंगलवार को पर्यावरण अदालत कुरूक्षेत्र में पेश किया जाएगा।

सतेंद्र पंडित. जींद

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने स्थानीय वाइल्ड लाइफ के साथ सफीदों हांसी ब्रांच नहर के निकट डेहा बस्ती में सोमवार को छापेमारी कर हथजोड़ी गोह बरामद की है। छापेमार टीम ने दो लोगों को भी पकड़ा है। जिन्हें मंगलवार को पर्यावरण अदालत कुरूक्षेत्र में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि वन्य प्राणी गोह को मारकर उसका मांस खा लिया जाता था और उसकी हड‍्डियाें को बेच दिया जाता था। जिसकी अच्छी खासी कीमत मिलती थी। हथजोडी का प्रयोग टोने टोटको में किया जाता है।

फिलहाल वाइल्ड लाइफ की टीम दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली को सूचना मिली थी कि वन्य प्राणी गोह का तस्करी के उद्देश्य से शिकार किया जा रहा है। गोह को मारकर उसका मांस या तो खा लिया जाता है या फिर बेच दिया जाता है। गोह की हडिड‍्यों की तांत्रिकों के पास अच्छी खासी डिमांड है। हडिड‍्यों का प्रयोग टोने टोटकों के लिए किया जाता है। सफीदों इलाके में वन्य प्राणी गोह का शिकार कर उसकी हडिड‍्यों को बाहर बेचा जाता है। सोमवार को वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के संदीप तोमर तथा स्थानीय वाइल्ड लाइफ निरीक्षक मनबीर सिंह ने सफीदों की डेहा बस्ती में दस्तक दी और वहां पर छापेमारी कर दो लोगों को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से गोह की छह हथजोडी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान ओमनाथ तथा तेजबीर के रूप में हुई है।

तेजबीर शाही दवा खाना के नाम से टेंट लगाकर तंदरूस्ती की दवा बेच रहा था। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति सफीदों इलाके में सक्रिय थे ओर गोह का शिकार कर मांस खा जाते थे और उनकी हडिड‍्यों को बाहर बाजार में बेच देते थे। एक हथजोड की कीमत दो से तीन हजार रुपये बताई जा रही है। वाइल्ड लाइफ विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 के तहत चालान किया है। मंगलवार को दोनों आरोपितों को कुरूक्षेत्र पर्यावरण अदालत में पेश किया जाएगा। वाइल्ड लाइफ के निरीक्षक मनबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली से वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने गोह को मारकर उसके अंगों को बेचने की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से टीम डेहा बस्ती पर नजर रखे हुए थी। जहां से छह गोह के हथजोडे बरामद हुए है। दो आरोपितों को पकड़ लिया है।


Tags

Next Story