अजीब घटना : एटीएम से हजारों रुपये लेकर निकले युवक से बंदर ने छीने नोट, और फिर जो हुआ

अजीब घटना : एटीएम से हजारों रुपये लेकर निकले युवक से बंदर ने छीने नोट, और फिर जो हुआ
X
हरियाणा के अंबाला जिले में मुलाना में एक अजीब घटना हो गई। एक निजी बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपये निकालकर निकला ही था कि वहां बैठे एक बंदर ने उससे रुपये छीन लिए।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

हरियाणा के अंबाला जिले में मुलाना में एक अजीब घटना हो गई। एक निजी बैंक के एटीएम से रुपये निकालकर निकला ही था कि वहां बैठे एक बंदर ने उससे रुपये छीन लिए। जिसके बाद युवक की परेशानी बढ़ गई। युवक ने उससे पैसे छुड़वाने के लिए तरह-तरह के पैंतरे किए लेकिन बंदर ने अधिकांश नोट फाड़ दिए व केवल पांच सौ के दो नोट वापिस दिए।

वहीं इसके बाद बंदर ने एक अन्य युवक के भी पैसे छीन लिए लेकिन लोगों ने उसके पैसे छुड़वा लिए। पीड़ित विशाल वासी नुर्द ने बताया कि वह अपने निजी काम के लिए एटीएम मशीन से 5 हजार रुपए निकलवाने आया था लेकिन जब वह एटीएम के कमरे में गया तो देखा कि अंदर एक बंदर अपने बच्चे के साथ बैठा है। विशाल ने सिक्योरिटी गार्ड को बताया तो गार्ड ने कहा कि यह कुछ नहीं करेगा लेकिन जैसे ही युवक ने एटीएम मशीन से पांच हजार रुपये निकाले, तुरंत वहां बैठे बंदर ने उससे वे रुपये छीन लिए और फाड़ने लगा। विशाल ने बताया कि उसने बहुत प्रयास किया कि बंदर उसके नोट न फाड़े लेकिन तब तक बंदर पांच सौ रुपए के 8 नोट फाड़ चुका था, और केवल दो नाेट ही सही मिले। इसके बाद विशाल बैंक में पहुंचा तो ने बैंक ने फटे हुए नोट बदलने का आश्वासन दिया।

Tags

Next Story