हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू : देरी से पहुंचे सीएम, बीमार होने पर नहीं आ पाए विज, देखें पहले दिन की झलकियां

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार की दोपहर दो बजे शुरू हुई। शुरुआत में शोक प्रस्तावों के जरिये सभी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जिसके बाद सदन की कार्यवाही की शुरुआत की गई।
देखें झलकियां
नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्तावों में सदन पटल पर रखे गए नामों के अलावा किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए, साथ ही किसानों के नाम रिकार्ड में चढ़ाने की अपील की
सदन की कार्यवाही की शुरुआत में मुलाना सीट से विधायक वरुण मुलाना की ओऱ से सवाल उठाया गया, जिसमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री से प्रयोगशाला स्थापित करने को लेकर सवाल किए गए
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत और आक्सीजन लेवल सही नहीं होने के कारण पहले दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में हाजिर नहीं हो सके, इसकी सूचना उन्होंने लिखित में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के पास भेजी
भाजपा विधायक बडखड़ सीमा त्रिखा ने प्रश्नकाल के दौरान एक कंपनी के कामकाज को लेकर सवाल खड़े किए साथ ही कहा कि अपनी सरकार पर्ची खर्ची वाली नहीं है। इसके जवाब में मंत्री मूलचंद शर्मा ने जवाब दिया, लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं होने पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने फरीदाबाद में कटने वाली पर्ची पर पूरा ब्योरा देने का निर्देश दिया गया।
एनआईटी कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने प्रदूषण, कूड़े कचरे की समस्या उठाई, जलभराव की समस्या के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी।
एक दिन पहले कांग्रेस विधायकदल की बैठक में चिरंजीव राव और कुलदीप बिश्नोई दिखाई नहीं दिए लेकिन शुक्रवार को दोनों ही सदन में पहुंचे हुए थे।
कोविड के दौरान मौतों के मामले को उठाते हुए विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि मरने वालों की संख्या ठीक नहीं दी जा रही। कोविड के दौरान आक्सीजन की कमी से होने वाले मौतों को लेकर भी जानकारी छिपाने के आरोप मलिक ने लगाए। मलिक ने मरने वालों के परिजनो की गई सहायता राशि व बाकी जानकारी भी मांगी
मुख्यमंत्री मनोहरलाल सदन में कुछ देरी से आए, जो शुक्रवार को कुर्ता पाजामा और नीले रंग की चेक की जैकेट पहने हुए थे। जिन्होंने कोविड के दौरान आक्सीजन की कमी व बाकी प्रयासों के बारे में विस्तार से सदन को जानकारी दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS