हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज से : विधायकों को टेबल पर मिलेंगे आईपैड, हंगामेदार रहेगी सदन की कार्यवाही

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का मानसून-सत्र आज से शुरू हो रहा है जो तीन दिन चलेगा। सोमवार सुबह 11 बजे से इसकी शुरुआत होती लेकिन पहले तीन घंटे की अवधि ई-सत्र के प्रशिक्षण की रहेगी। इस बार सत्र कईं मायनों में अहम साबित होगा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता इसे पूरी तरह से पेपरलैस बनाने की घोषणा कर चुके हैं। सभी विधायकों की टेबल पर विधानसभा ने भी भारी भरकम खर्च कर एप्पल के आईपैड स्थापित कर दिए गए हैं। वहीं गत दिवस बीएसी की बैठक में तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र की अवधि भी तय हो चुकी है, छोटा भले ही ही हो लेकिन सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी, विपक्ष इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। सदन में बेरोजगारी, अग्निवीर भर्ती, अवैध खनन, अवैध वाहन, कानून व्यवस्था खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी की हत्या जैसे मामले गूंजते हुए नजर आएंगे।
नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनकी पूरी टीम आक्रामक नजर आ रही है। हुडडा का कहना है कि हमारे पर सदन के लिए बहुत कुछ मसाला है, कानून व्यवस्था का हाल, महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। केंद्र ने गरीब लोगों की रोटी खानी महंगी कर दी है, दाल रोटी, आटा, दही दूध जैसे सामान पर टैक्स लगाना कहां तक उचित है, सभी सड़कों पर हैं। कानून व्यवस्था बदहाल है, खनन माफिया पुलिस अफसरों को मार रहे हैं, लेकिन सरकार दूसरे लोगों को कमियां गिनवाने में लगी हुई है। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, आफताब अहमद, कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा, वरुण मुलाना का कहना है कि सरकार ने तीन दिनों का यह छोटा सत्र रखकर खुद ही साबित कर दिया है, कि वे सदन में विपक्ष को वक्त नहीं देना चाहते क्योंकि हर मोर्चे पर सरकार की विफलता की चर्चा होगी, वहां पर भी विपक्ष की आवाज को दबाने का काम होता रहा है।
उधर, गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, चौ. रंजीत सिंह, शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ नेता कंवरपाल सिंह गुर्जर का कहना है कि विपक्ष तैयार है, तो हम भी तैयार हैं लेकिन शोरगुल व हंगामा करने का फायदा नहीं विपक्ष तर्कपूर्ण बात रखे, हम तथ्यों के साथ में जवाब देंगे। इन सभी नेताओं का कहना है कि विपक्ष के साथी अपने वक्त को भी याद रखें, जिस वक्त भाजपा के लोग विपक्ष में, थे, तो उनको कितना वक्त अपनी बात रखने के लिए दिया जाता रहा है, मनोहरलाल की भाजपा सरकार ने नईं नईं परंपरा स्थापित करने का काम किया है, यही कारण है कि विपक्ष को भऱपूर वक्त दिया जा रहा है। विपक्षी विधायकों को सत्तापक्ष के विधायकों के बराबर की रकम देकर सबका साथ सबका विकास संकल्प को पूरा करने काम किया जा रहा है।
सीएम करेंगे ई-विधान सभा का श्रीगणेश
शनिवार को विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने स्टाफ, आईटी के विशेषज्ञों के साथ में विधानसभा के अंदर विधायकों के बैठने वाले स्थान पर जाकर चेक किया था कि व्यवस्था में कोई कमी तो नहीं रह गई है। वैसे, उनका दावा है कि विधान सभा पेपरलैस करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। सभी टेबल पर डिवाइसेज इंस्टॉल हो चुके हैं। नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन हरियाणा के डाटा के साथ अपडेट कर दी गई है। इसका उद्घाटन 8 अगस्त को अभ्यास सत्र से ठीक पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे, टैब पर टैप कर ई-विधान सभा का श्रीगणेश करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS