अन्य प्रदेशों से हरियाणा में आने वाले ओवरलोड वाहनों पर होगी और ज्यादा सख्ती

अन्य प्रदेशों से हरियाणा में आने वाले ओवरलोड वाहनों पर होगी और ज्यादा सख्ती
X
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर शिफ्टों में नाके लगाए जाएं और नाकों पर आरटीए, माइनिंग और पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की जाएं।

हरियाणा के परिवहन तथा खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने दूसरे राज्यों, खासकर राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के नोएडा और पंजाब से खनन सामग्री लाने या ले जाने वाले ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश ओवरलोडिंग को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मूलचंद शर्मा परिवहन और खान एवं भू-विज्ञान विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों के गुजरने के लिहाज से प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर शिफ्टों में नाके लगाए जाएं और इन नाकों पर आरटीए, माइनिंग और पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की जाएं। उन्होंने कहा कि नारनौल, गुरुग्राम और नूंह जिलों में एक भी ओवरलोड वाहन नहीं निकलना चाहिए। ऐसे वाहनों का चालान करके थाने में बंद करवाया जाए। लेकिन इस बात का भी खास ध्यान रखा जाए कि ये नाके किसी भी हालत में उगाही के केन्द्र न बनने पाएं।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि हमें विभाग का राजस्व बढ़ाना है लेकिन यह काम मर्यादा में रहकर किया जाना चाहिए और किसी को नाजायज तंग न किया जाए। हमें अपने माइनिंग ठेकेदार का भी ख्याल रखना है। साथ ही, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि माइनिंग एरिया से बाहर माइनिंग हरगिज न होने पाए। अगर प्रदेश में इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नर्दिेश दिए कि प्रदेश, खासकर गुरुग्राम और फरीदाबाद के सारे एमडीएल चैक किए जाएं।

Tags

Next Story