हरियाणा में वैक्सीन का आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार, सीएम ने जताया कोरोना योद्धाओं का आभार

हरियाणा में वैक्सीन का आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार, सीएम ने जताया कोरोना योद्धाओं का आभार
X
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1,43,05,865 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है। इस श्रेणी में से 1,08,17,768 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इसी प्रकार, 34,88,097 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत ने कोविड के खिलाफ 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया। इसी कड़ी में हरियाणा ने भी 2.5 करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस पर सीएम मनोहर लाल ने भी प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताया है। मंत्री विज ने ट‍्वीट करके कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत ने कोविड के खिलाफ 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया। हरियाणा ने भी आज 2.5 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया। राज्य और राष्ट्र के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत-बहुत बधाई'। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य जारी है और इसी कड़ी में प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 51,18,258 पात्र व्यक्तियों का कोविड-19 का वैक्सीनेशन हो चुका है।

मंत्री विज ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1,43,05,865 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है। इस श्रेणी में से 1,08,17,768 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इसी प्रकार, 34,88,097 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। विज ने बताया कि इसी प्रकार, 45 से 60 साल की आयु वर्ग के कुल 55,97,122 लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया चुका है और जिसमें से 36,43,730 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इसी प्रकार, 19,53,392 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 42,14,542 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है और जिसमें से 25,73,658 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इसी प्रकार, 16,40,884 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब तक फ्रंटलाइन वर्करों की श्रेणी में 5,04,353 को वैक्सीनेट किया जा चुका है जिसमें से 2,51,731 को पहली डोज लगाई जा चुकी है तथा 2,52,622 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, अब तक हैल्थकेयर वर्करों की श्रेणी में 4,96,376 को वैक्सीनेट किया जा चुका है जिसमें से 2,52,792 को पहली डोज लगाई जा चुकी है तथा 2,43,584 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

Tags

Next Story