नवरात्रों में व्रतियों की सेहत पर भारी पड़ा कुट्टू का आटा, अंबाला में 70 से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

नवरात्रों में व्रतियों की सेहत पर भारी पड़ा कुट्टू का आटा, अंबाला में 70 से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
X
पुड़ी व पकौड़ों के जरिए सेवन किए जा रहे इस आटे से न केवल उल्टी-दस्त के मरीज सामने आ रहे हैं बल्कि एलर्जी व बीपी कम होने की शिकायत लेकर भी मरीज नागरिक अस्पताल पहुंच रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

नवरात्रों में कुट्टू का आटा खाने वालों के लिए बुरी खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस आटे को हानिकारक बताते हुए कई मामले में इससे जान जाने का खतरा होने की बात कही है। इस आटे का सेवन करने से बीमार होने वाले लोगों की संख्या रोज बढ़ रही है। अब तक 70 लोग इसकी वजह से बीमार हो चुके हैं। पुड़ी व पकौड़ों के जरिए सेवन किए जा रहे इस आटे से न केवल उल्टी-दस्त के मरीज सामने आ रहे हैं बल्कि एलर्जी व बीपी कम होने की शिकायत लेकर भी मरीज नागरिक अस्पताल पहुंच रहे हैं। सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने लोगों से अपील की कि वे इस आटे का सेवन कतई न करें।

अब तक 70 मरीज हो चुके हैं दाखिल

नवरात्रों की वजह से नागरिक अस्पताल में कुट्टू के आटे का सेवन करने के बाद बीमार होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आटे के सेवन के बाद उल्टी दस्त के रोज पांच मरीज नागरिक अस्पताल में दाखिल हो रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल होने वाले ऐसे मरीजों की संख्या काफी है। इसके अलावा ग्रामीण एरिया से भी ऐसे मरीज निजी अस्पताल पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी अंबाला शहर व अंबाला कैंट के नागरिक अस्पतालों में ऐसे छह मरीज दाखिल हुए हैं। अब तक 70 से ज्यादा मरीजों का नागरिक अस्पताल में उपचार हो चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो इस आटे के सेवन से बीमार होने वाले मरीजों को रिकवरी में कई दिन का समय लग जाता है। इसी वजह से अब लोगों से खुले में बिक रहे इस आटे का सेवन न करने की अपील की जा रही है।

अनाज की श्रेणी में नहीं आता कुट्टू

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह बात सार्वजनिक की गई है कि कुट्टू अनाज की श्रेणी में नहीं आता है। यह एक तरह का पौधा होता है जिससे पीसकर आटे में तब्दील किया जाता है। इसके खाने से न केवल उल्टी व दस्ते होने के चांस होते हैं बल्कि ब्लड प्रेशर भी लो हो जाता है। खुले में बिकने वाले आटे में फंगस लग जाती है। इसके कारण लोगों में एलर्जी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने साफ कहा कि कई बार तो इस आटे का सेवन करने से लोगों की जान तक जा चुकी है। इसी वजह से खतरनाक हो रहे इस आटे का सेवन न करने की सलाह दी जा रही है।

लगातार हो रही सैंपलिंग

सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि अब नागरिक अस्पतालों में कुट्टू के आटे का सेवन करने से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या 70 पार हो चुकी है। रोजाना पांच से छह मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। यह आटा खाने योग्य नहीं होता है। नवरात्रों में इसकी जगह लोग किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग तो इसकी वजह से अपनी जान से हाथ चुके हैं। उन्होंने कहा कि खुले में बिक रहे आटे की सैंपलिंग करवाई जा रही है। दो दर्जन से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बेहतर होगा कि लोग इस आटे का इस्तेमाल न करें।

Tags

Next Story