उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा 759 किलो से अधिक गांजा हरियाणा में जब्त, कीमत कराेड़ों में

हरियाणा पुलिस ने पलवल और रोहतक जिलों में दो अलग-अलग मामलों में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 759 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है और नशा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने पलवल में 474 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा पत्ती जब्त किया, जिसे उड़ीसा से एक ट्रक में तस्करी कर लाया जा रहा था।
एक ट्रक में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम कार द्वारा पायलट किए जा रहे ट्रक को एक नाका पर चेकिंग के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर नमक के कटटो के बीच में छिपाकर ले जाए जा रहे प्लास्टिक के 93 पैकेटों में कुल 474.800 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला मथुरा निवासी अमर सिंह और जिला नूंह के मुस्तकीम के रूप में हुई है।
#उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा 759-kg से अधिक #गांजा हरियाणा में जब्त, कीमत 1.5 करोड़
— Haryana Police (@police_haryana) May 28, 2022
गांजा तस्करी करने वाले 4 आरोपी भी #गिरफ्तार
...@cmohry pic.twitter.com/8xoVfTjOI5
दूसरे मामले में पुलिस टीम को रोहतक जिले में गश्त के दौरान सांपला क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान एक वाहन में अवैध रूप से नशीले पदार्थ ले जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर एक वाहन को रोका और दो लोगों को काबू किया। तलाशी लेने पर गाडी की पिछली सीट व डिग्गी से गांजे से भरे हुए 19 कट्टे मिले जिनमें कुल 285 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी रोहित और सोनीपत के ग्राम गामड़ी निवासी प्रवीण उर्फ पिन्ना के रूप में हुई है। रैकेट का मुख्य सरगना सोनीपत के गांव कटवाल निवासी सतीश है। दोनों आरोपी सतीश के कहने पर भुवनेश्वर (उड़ीसा) से गांजा लाए थे। दोनों आरोपियों ने भुवनेश्वर से सात हजार रुपए किलो गांजा खरीदा, जिसे वे अलग-अलग जगह करीब 20 हजार रुपए किलो के हिसाब से बेचने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नशा तस्करी के रैकेट के सरगना का पता लगा रही है और आगे की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS