जजपा की जनसभा में आधी से ज्यादा कुर्सियां रही खाली, नहीं पहुंचे दुष्यंत, अजय चौटाला ने कही ये बात

हरिभूमि न्यूज. नरवाना ( जींद )
जींद के नरवाना की कपास मंडी में सोमवार को जननायक जनता पार्टी द्वारा आयोजित हलका स्तरीय जनसभा में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रही, वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी नरवाना नहीं पहुंचे। जिसके बाद विरोधी पर्टियों द्वारा रैली की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर जजपा प्लॉप कहा जा रहा। जसनभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला द्वारा सम्बोधित किया गया। अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई है और जनता लगातार पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान रही है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार पार्टी को खड़ा करके उसे सरकार का हिस्सेदार बनाया, ठीक उसी प्रकार संघर्ष करके पार्टी को और ज्यादा मजबूती प्रधान करनी होगी। ताकि आने वाले समय में जन नायक जनपा पार्टी मजबूती के साथ प्रदेश का विकास कर सके। कार्यक्रम में पहुंचने पर फूलाओं से कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।
11 बजे तक पूर्ण रूप से खाली रहीं कुर्सियां
कपास मंडी में जजपा की जनसभा का समय सुबह 11 बजे का निर्धारित किया गया। लेकिन 11 बजे तक कुर्सियां पूर्ण रूप से खाली थी। लेकिन बाद में कार्यकर्ता पहुंचना शुरू तो जजपा नेताओं की जान में जान आई। कार्यकर्ताओं द्वारा डा. अजय चौटाला को ट्रैक्टर में बैठाकर जनसभा स्थल तक लाया गया था। लेकिन कार्यक्रम में लगाई गई आधी से ज्यादा कुर्सियां अजय चौटाला के बाद भी खाली रहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS