हरियाणा में कोरोना : नौ लोगों की मौत के साथ दो हजार से ज्यादा केस मिले, सबसे अधिक गुरुग्राम में

हरियाणा में कोरोना : नौ लोगों की मौत के साथ दो हजार से ज्यादा केस मिले, सबसे अधिक गुरुग्राम में
X
प्रदेश में कोरोना के कुल केस 302272 हो चुके हैं। 3208 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी 14080 एक्टिव केस हैं

प्रदेश में कोराना वायरस तेजी के साथ पैर पसारने लगा है। सख्ती के बाद भी लोग नियम नहीं मान रहे जिस कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 2099 केस सामने आए और नौ लोगों की मौत भी हुई। वहीं 1115 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। प्रदेश में कोरोना के कुल केस 302272 हो चुके हैं। इनमें से 284984 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3208 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 14080 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी दर 94.28 प्रतिशत है। प्रदेश में 2097282 लोगों को कोरोना की वैक्सिन लगाई जा चुकी है।

कहां पर कितने केस मिले

Gurugram 604, Faridabad 237, Sonipat 95, Hisar 49, Ambala 106, Karnal 137, Panipat 86, Rohtak 49, Rewari 27, Panchkula 169, Kurukshetra 101, Yamunanagar 135, Sirsa 47, Mahindergarh 1, Bhiwani 8, Jhajjar 56, Palwal 20, Fatehabad 36, Kaithal 32, Jind 98, Nuh 0, Charkhi Dadri 6

2097282 को लग चुकी वैक्सिन

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने आज इस सप्ताह के दूसरे 'मेगा टीकाकरण दिवस' पर राज्यभर में लाभानुभोगियों को कोविड-19 की वैक्सीन के 84,950 टीके लगाए। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि मंगलवार 'मेगा टीकाकरण दिवस' होता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 84,950 लाभानुभोगियों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद अब यह आंकड़ा 20,97,282 पर पहुंच गया है। राज्य भर में टीकाकरण केंद्रों की जानकारी सांझा करते हुए अरोड़ा ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए आज राज्य भर में 1181 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों को रणनीतिक रूप से राज्य भर में अत्यधिक आबादी वाले और यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किया गया है ताकि संक्रामक कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन लेने वालों में अधिकांश लाभार्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक थी।


Tags

Next Story