Mosam Ki Jankari : राजस्थान में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, हरियाणा में इस दिन होगी बारिश

हरिभूमि न्यूज : हिसार
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण पंजाब के पास बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हवायों का क्षेत्र) के कारण पिछले तीन दिनों से मौसम में लगातार बदलाव तथा तेज धूलभरी हवायों के साथ हरियाणा में कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के पास बन रहे एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तथा वातावरण में नमी की अधिकता होने के कारण उत्तर पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में 3 जून को भी गरज चमक व धूल भरी तेज हवायों के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। डॉ खीचड़ ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 3 जून तक बने रहने की संभावना है तथा 4 जून से मौसम परिवर्तनशील परन्तु खुश्क रहने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS