Mosam Ki Jankari : उत्तरी हरियाणा के ऊपर बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो दिन और बारिश की संभावना

Mosam Ki Jankari : उत्तरी हरियाणा के ऊपर बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो दिन और बारिश की संभावना
X
नमी वाली हवाओं के कारण 12 जून शाम से 13 जून तक हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों गरज चमक व तेज हवाओं के साथ मे प्रीमॉनसूनी हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई ।

अनुकूल परिस्थितियों के कारण दक्षिण पश्चिमी मॉनसून आगे बढ़ता हुआ उत्तरी सीमा अक्षांश 20.5 डिग्री उत्तर व देशांतर 60 डिग्री पूर्व पर दिवू, सूरत, भोपाल, हमीरपुर, बाराबंकी, अम्बाला, अमृतसर तक पहुंच गई है तथा मॉनसूनी टर्फ रेखा पाश्चिमी राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल तक बनी हुई है। मौसम की परिस्थितियां मॉनसून के आगे बढ़ने के अनुकूल बन रही हैं। मॉनसूनी नमी वाली हवाओं के कारण 12 जून शाम से 13 जून तक हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों गरज चमक व तेज हवाओं के साथ मे प्रीमॉनसूनी हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई । 14 जून को भी दक्षिण हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम पूर्वानुमान:- ️ ️चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि नमी वाली हवाओं की सक्रियता व उत्तरी हरियाणा के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 15 व 16 जून को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक व तेज हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा 17 जून को भी कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम आधारित कृषि सलाह

1.नरमा/कपास व सब्जियों के खेतों में आवश्यकतानुसार जलनिकासी का प्रबंध अवश्य करें।

2.ग्वार/बाजरा व अन्य फसलों के लिए खेत तेयार कर उत्तम कस्मिों के बीजों का प्रबंध करें ।

3. धान की नर्सरी में आवश्यतानुसार सिंचाई व खाद प्रबन्धन अवश्य करें।

4.धान लगाने के लिए अच्छी तरह से खेत तेयार कर नमी संचित करें, यदि पानी उपलब्ध हो तो धान लगाना शुरू करें।

5. यदि नर्सरी में पीलापन आए तो 0.5% जिंकसल्फेट, 0.5% फेरससल्फेट व 2.5% यूरिया का घोल बनाकर छिडकाव करें। यह छिडकाव आवश्यकतानुसार 4-5 दिनों के अन्तराल पर दोहराएं।

6.धान में बकानी रोग से बचाव के लिए पनीरी उखाड़ने से सात दिन पहले कार्बेन्डाजिम 1 ग्राम/वर्गमीटर की दर से रेत में मिलाकर पनीरी में एकसार बिखेर दें।



Tags

Next Story