जर्जर बिल्डिंग में चल रहे हरियणा के अधिकतर थाने और पुलिस चौकी, गृह मंत्री Vij ने मांगा ब्यौरा

जर्जर बिल्डिंग में चल रहे हरियणा के अधिकतर थाने और पुलिस चौकी, गृह मंत्री Vij ने मांगा ब्यौरा
X
काफी स्थानों पर थानों व चौकियों के भवन की जर्जर हालत को लेकर चिंतित मंत्री अनिल विज इनकी हालत में सुधार कराना चाहते हैं। सभी जिलों से इसकी रिपोर्ट आ जाने के बाद में गृहमंत्री के सामने पूरा खाका होगा कि कहां कहां पर बिल्डिंग किराए पर ली गई हैं, जिनकी हालत खस्ता बनी हुई है।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्यभर के सभी जिलों के अंतर्गत आने वाले थाने और चौकियों की हालत को लेकर पुलिस अफसरों से जानकारी मांगी है। जिलों में चौकियों और थाने की बिल्डिंग के हालात के साथ-साथ इनके भवन किराए पर लिए हैं या फिर यह सरकार की संपत्ति है। जानकारी मंगाने के पीछे मंत्री काफी स्थानों पर थानों व चौकियों के भवन की जर्जर हालत को लेकर चिंतित मंत्री इनकी हालत को तुरंत ही सुधार कराना चाहते हैं।

गृहमंत्री हरियाणा अनिल विज ने इस संबंध में एसीएस गृह विभाग, डीजीपी के माध्यम से सभी जिलों को भेजे पत्र में सभी 22 जिलों के तहत स्थित थाने व चौकियों की हालत पर रिपोर्ट मांगी है। सभी जिलों से इसकी रिपोर्ट आ जाने के बाद में गृहमंत्री के सामने पूरा खाका होगा कि कहां कहां पर बिल्डिंग किराए पर ली गई हैं, जिनकी हालत खस्ता बनी हुई है। जहां जहां पर सरकारी भवन में चौकी व थाने चल रहे हैं, अगर इनकी हालत खराब है, तो वहां पर भी उनकी सेहत को पूरी तरह से सुधारने की मुहिम चलेगी।

गुरुग्राम की तर्ज पर बाकी रेंज में भी मीटिंग लेंगे विज

एक दिन पहले जिस तरह से सीपी गुरुग्राम और बाकी अफसरों की समीक्षा बैठक राज्य के गृहमंत्री विज ने ली है, उसी तरह से आने वाले वक्त में बाकी रेंज में जाकर भी विज बैठकें लेंगे, जिसमें उन रेंज के तहत आने वाले सभी एसपी, डीएसपी और बाकी अफसरों के साथ में कानून व्यवस्था से लेकर खुले दरबार में आने वाली समस्याओं पर क्या एक्शन लिया गया, इस पर विस्तार से समीक्षा होगी।


Tags

Next Story