डकैती के मामले में 18 वर्ष से फरार मोस्ट वांटेड आगरा से काबू

डकैती के मामले में 18 वर्ष से फरार मोस्ट वांटेड आगरा से काबू
X
वर्ष 2007 में अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी को भगोड़ा घोषित कर दिया था। 2012 को पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा आरोपी अनूप सिंह को 10 हजार का ईनामी घोषित कर दिया था।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने डकैती के मामले में करीब 18 वर्ष से फरार 10 हजार रुपए के इनामी मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह व सहायक उपनिरीक्षक सुखचैन सिंह ने पुलिस टीम के साथ करीब 18 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे ईनामी मोस्ट वांटेड आरोपी अनूप सिंह पुत्र मिल्खा सिंह निवासी वादीयां थाना कोटभाई जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब हाल क्वाटर नंबर 6 गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा को काबू किया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में उद्धघोषित आरोपी अनूप सिंह पुत्र मिल्खा सिंह ने अपने साथी निशान सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी वादीयां व मंजीत सिंह पुत्र किकर सिंह निवासी वादीयां व गुरनाम सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी किलियांवाली से मिलकर पिस्तौल के बल पर पीएनबी बैंक गांव चोरमार खेड़ा में बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक से 35 हजार की नकदी, मोबाइल व गार्ड से राइफल लूट कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध 2005 में धारा 342, 392, 397, 353, 186 व 25/54/59 के तहत थाना औढां में मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी को भगोड़ा घोषित कर दिया था। 2012 को पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा आरोपी अनूप सिंह को 10 हजार का ईनामी घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 के बाद कुछ समय के लिए आरोपी अनूप सिंह पटना साहिब गुरूद्वारा में रहा तथा 2011 के बाद गुरूद्वारा गुरू का ताल आगरा में गुरू घर के अंदर लंगर सेवा में लगा हुआ था तथा गुरू घर में ही रह रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड अनूप सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा।

Tags

Next Story