ट्रक से टक्कर में कार सवार मां-बेटे की मौत और चार लोग घायल, देखें कैसे हुआ भीषण हादसा

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
दर्शन के लिए मेहंदीपुर बालाजी जा रहे दिल्ली के परिवार की गाड़ी गांव बुपनिया में एक ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद से आरोपित ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
हादसा बवाना (दिल्ली) के निवासी भगवान सहाय के परिवार के साथ हुआ है। दरअसल, भगवान सहाय का परिवार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए सोमवार की देर शाम को दिल्ली से रवाना हुआ। गाड़ी भगवान सहाय चला रहा था। जबकि उसकी पत्नी संतोष, बेटे अभिषेक-दीपक व परिचित रामसिंह और सुनील भी गाड़ी में सवार थे। रात करीब दस बजे जब ये केएमपी पर बुपनिया के नजदीक पहुंचे तो इनके आगे एक ट्रक चल रहा था। आरोप है कि ट्रक बेढंगे तरीके से चल रहा था। पेट्रोल पंप के नजदीक अचानक ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रही उनकी वैगनआर कार ट्रक से सीधी जा टकराई। भीषण टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने देखा तो घायलों को संभाला। भगवान सहाय की पत्नी करीब 37 वर्षीय संतोष की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि बेटे अभिषेक (18) की हालत नाजुक थी।
आनन-फानन में अभिषेक को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाए और शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम हुआ। हादसे में बेटे और पत्नी को खो देने पर भगवान सहाय का रो-रोकर बुरा हाल था। अन्य परिजनों की आंखें भी नम थी। भगवान सहाय ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि ट्रक चालक ने बिना इंडीकेटर या इशारा दिए ही अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक चालक की इस लापरवाही से उसका परिवार खत्म हो गया। हादसे के बाद वह अपने ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। उधर, जांच अधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि शव परिजनों को सौंप दिए हैं। केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। गाड़ी के नंबरों के आधार पर चालक तक पहुंचने का प्रयास रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS