हरियाणा : रेवाड़ी में दो बच्चों के साथ मां ने खाया कीटनाशक, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा : रेवाड़ी में दो बच्चों के साथ मां ने खाया कीटनाशक, पुलिस जांच में जुटी
X
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला व उसके बच्चों को सीएचसी बावल में भर्ती करवाया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया। फिलहाल बच्चों का बावल व महिला का रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हरिभूमि न्यूज : बावल ( रेवाड़ी )

बावल थाना क्षेत्र के एक गांव में 36 वर्षीय महिला ने अपने दो बच्चों के साथ रविवार सुबह कीटनाशक खा लिया। सूचना मिलने के बाद बावल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला व उसके बच्चों को सीएचसी बावल में भर्ती करवाया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया। फिलहाल बच्चों का बावल व महिला का रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

महिला द्वारा बच्चों के साथ कीटनाशक खाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार बावल थाना क्षेत्र के गांव निवासी 36 वर्षीय महिला शर्मिला ने रविवार सुबह अपने आठ व छह वर्षीय बेटे को कीटनाशक खिलाने के बाद स्वयं भी खा लिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस ने तीनों को सीएचसी बावल में भर्ती करवाया। निजी अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story