गुरुगाम : शराब पीने से रोका तो मां को पीट-पीटकर मार डाला

गुरुगाम : शराब पीने से रोका तो मां को पीट-पीटकर मार डाला
X
जिला के रायसीना की ढाणी में रहने वाला युवक शराब पीने का आदी था। वह आए दिन घर में झगड़ा करता और मां से शराब पीने के पैसे मांगता था। मां ने उसको ऐसा ना करने के लिए समझाया तो बेटे को नागवार गुजरा। बेटे ने अपने कमरे में ही मां को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

हरिभूमि न्यूज : गुरुगाम

सोहना के रायसीना में शराब पीने से रोकने पर एक युवक ने अपनी मां को पीट-पीटकर मार डालने (killed) का मामला सामने आया है। महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तक तक महिला ने दम तोड़ दिया था। वहीं हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जिला के रायसीना की ढाणी में रहने वाला युवक शराब पीने का आदी था। वह आए दिन घर में कलेश करता और मां से शराब पीने के पैसे मांगता था। मां ने उसको ऐसा ना करने के लिए समझाया तो बेटे को नागवार गुजरा। बेटे ने अपने कमरे में ही मां को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद वह मौके से फरार हो गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी घर पर आए तो वहां का माजरा देख सभी दंग रह गए। महिला के सिर से काफी खून बह चुका था। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर भोंडसी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। गांव में महिला का दाह संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयोग के जाने वाले डंडे को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित के गिरफ्तार होने पर ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी जुटी है। चिल्लाने

Tags

Next Story