भिवानी में दवा समझकर मां-बेटी ने खाया जहर, मां की मौत, बेटी गंभीर

भिवानी में दवा समझकर मां-बेटी ने खाया जहर, मां की मौत, बेटी गंभीर
X
त्तम नगर गली नंबर चार निवासी राजेंद्र ऑटो मार्केट में मेकेनिक का काम करता है। भूलवश उसकी पत्नी 42 वर्षीय खजानी और उसकी 19 वर्षीय बेटी ने दवा की जगह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

भिवानी। सोमवार को भिवानी में मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने दोनों को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां मां की मौत हाे गई और बेटी की हालत गंभीर है।

उत्तम नगर में मां-बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे मां की मौत हो गई और बेटी जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार उत्तम नगर गली नंबर चार निवासी राजेंद्र ऑटो मार्केट में मेकेनिक का काम करता है। भूलवश उसकी पत्नी 42 वर्षीय खजानी और उसकी 19 वर्षीय बेटी ने दवा की जगह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए हांसी गेट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान देर रात महिला ने दम तोड़ दिया।

वहीं उसकी 19 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलने पर मृतक महिला खजानी के भाई रामबास निवासी राजकुमार भी नागरिक अस्पताल पहुंचे। राजकुमार ने बताया कि घर पर कोई विवाद या झगड़ा नहीं था। दवा की जगह गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है। परिजनों ने इस संबंध में इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई करवाई है। वहीं लड़की के बयान अभी नहीं हुए है।

Tags

Next Story