गर्भ में लड़की होने पर सास ने करवाया बहू का गर्भपात, डॉक्टर दंपती ने बच्चेदानी में मारा कट, तीनाें पर केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज : कैथल
चीका पुलिस ने एक महिला की बिना अनुमति के उसके गर्भ में पल रही बच्ची का गर्भपात करने के आरोप मेें महिला की सास तथा चिकित्सक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला महिला के भाई की शिकायत पर दर्ज किया गया है। भाटिया गांव के कुलबीर ने चीका पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपनी बहन परमजीत कौर की शादी सलेमपुर गामड़ी के गगनदीप के साथ की थी। परमजीत कौर करीब साढ़े तीन माह की गर्भवती थी। 2 मार्च को परमजीत की सास सत्यरानी उसे जांच करवाने के नाम पर राधा कृष्णा नर्सिंग होम चीका लेकर गई थी।
वहां डा. रेनू गुप्ता ने परमजीत का अल्ट्रासाउंड किया तथा डा. मनोज कुमार ने उसके गर्भ में लड़की बता दी। उसकी सास के कहने पर डाक्टर रेणु गुप्ता व डाक्टर मनोज परमजीत को जांच केन्द्र में ले गए और उसे एक इन्जेक्सन लगा दिया। इससे परमजीत बेहोश हो गई और उसका गर्भपात कर दिया। जब परमजीत को होश आया तो उसे काफी दर्द और खून बहने लगा। इस पर चिकित्सकों ने उसे दवाई देकर घर भेज दिया तथा कहा कि खुन व दर्द दवाई से बंद हो जाएगा। घर जाकर जब परमजीत का दर्द व खून नहीं रुका और 5 मार्च को बहुत ज्यादा दर्द शुरू हो गया।
इस पर कुलबीर अपनी बहन के यहां पहुंचा तथा उसके पिता हरमेल सिंह डाक्टर रेणु गुप्ता व मनोज गुप्ता के पास परमजीत को ले गए। इस पर चिकित्सकों ने उसे पटियाला के अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। वहां से उसे रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने बताया कि परमजीत का गर्भपात हो गया है और उसकी बच्चे दानी में कट लगा हुआ है जिसकी वजह से बच्चेदानी में इन्फेक्सन हो गया है। इस पर चिकित्सकों ने उसकी जान बचाने के लिए बच्चेदानी की एक ट्यूब निकाली दी और वहां ईलाज के लिए रख लिया।
कुलबीर ने आरोप लगाया कि डाक्टर रेणु गुप्ता व मनोज कुमार तथा उसकी बहन की सास ने उसका गर्भपात साजिश के तहत बिना परमजीत की मर्जी से किया है। मामले के जांच अधिकारी चीका थाने के एसआई रामकुमार ने बताया कि पुलिस ने कुलबीर की शिकायत पर सत्यरानी तथा डा. मनोज गुप्ता और डा. रेनू गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीएमओ डा. जयंत आहुजा ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। वे जल्द ही मामले की जांच करवाएंगे तथा आगामी कार्रवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS