ममता हुई कलंकित : नवजात बच्ची को बैग में बंद करके नहर के पास छोड़ गई कलयुगी मां

फरीदाबाद। सेक्टर-55 स्थित नहर के पुल के पास पुलिस ने एक बैग से नवजात बच्ची को बरामद किया है। पुलिस ने बच्ची को सिविल बीके अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-55 नहर के पुल के ऊपर एक काले बैग में राहगीरों को नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद लोगों ने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी।
जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो पाया कि उसमे एक नवजात बच्ची थी। पुलिस ने नवजात को बीके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उस नवजात को पीडियाट्रिक आईसीयू में निगरानी के लिए रखा है। डॉक्टरों के मुताबिक नवजात बिलकुल ठीक है, उसे निगरानी के लिए अभी रखा गया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची के मां-पिता की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS