धोखेबाज पत्नी : 3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को पानी में पिलाया जहर, मरने से पहले बयान दे गया युवक

हरिभूमि न्यूज : कैथल
कैथल जिले के भैनीमाजरा के 37 वर्षीय व्यक्ति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पानी में मिलाकर जहर पिला दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बुधवार को मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर करनाल मार्ग स्थित छोटू राम चौक पर शव रखकर जाम लगाया। जाम के कारण चौक के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाइवे होने के कारण यहां वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम करीब चार घंटे तक लगा रहा। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान, डीएसपी विवेक चौधरी, ट्रैफिक एसएचओ रमेश चंद्र पहुंचे। परिजनों को शव उठाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद चार व्यक्ति एसपी से कार्यालय में मिलने पहुंचे। एसपी के सामने मांग रखी कि वे शव को उठाने के लिए तभी राजी होंगे, अगर कल तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने का पक्का आश्वासन देती हो।
एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि पुलिस की टीमें पहले ही आरोपियों की तलाश कर रही है, पूरा प्रयास है कि कल तक आरोपी पकड़े जाएंगे। परिजनों ने कहा कि वे आज शव का पोस्टमार्टम करवा लेंगे। अगर पुलिस कल सुबह तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे डी-फ्रिज में शव को रखकर पुन: इसी चौक पर जाम लगा देंगे। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने समय पर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। इस कारण आरोपी फरार हो गए हैं। यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मुख्य आरोपी के भाई का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं कर रही है। इससे भी परिजनों में रोष है। ग्रामीणों का कहना था कि महिला की एक बेटी की शादी हो चुकी है और दो बच्चे छोटे हैं।
मरने से पहले मृतक सुभाष ने पुलिस को दिए बयान
अस्पताल में उपचाराधीन गांव भैणी के सुभाष ने मरने से पहले पुलिस को बयान दिए थे। उसने बताया था कि वह खेती का काम करता है। उसकी पत्नी संतोष चार अगस्त 2022 को गांव गुलहाड़ी निवासी जोगिंद्र के साथ चली गई थी। बयान के आधार पर पुलिस ने सदर थाना में केस दर्ज कर लिया है। उसने शिकायत में बताया था कि 12 सितंबर को उसकी पत्नी संतोष कैथल न्यायालय में पेशी पर आई थी और उसके साथ जोगिंद्र भी था। जोगिंद्र से वहां पर बातचीत की तो वह बोला कि उन्होंने कैथल में ही कमरा लिया हुआ है, वे उसके साथ कमरे पर चलें। वहां बैठकर बातचीत करते हैं और बातचीत के बाद वह उसकी पत्नी संतोष को साथ भेज देगा। इसके बाद सुभाष उनके साथ चला गया और उसने पानी मांगा। आरोपियों ने पानी में ही कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया, वहां से वह घर आ गया और घर आने पर उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। बाद में उसे उसके भाई ने अस्पताल में दाखिल करवाया। सदर थाना पुलिस ने शिकायत पर संतोष व जोगिंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आज सुभाष की ईलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की छापामार कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के दौरान अन्य धाराएं भी मामले में जोड़ ली जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS