हिसार में बड़ी घटना : पति सस्ता लैपटॉप लाया तो नाराज महिला ने बेटे और बेटी के साथ ट्रेन के आगे दी जान

हिसार में बड़ी घटना : पति सस्ता लैपटॉप लाया तो नाराज महिला ने बेटे और बेटी के साथ ट्रेन के आगे दी जान
X
हादसा सूर्य नगर फाटक के समीप देर रात करीब 1 बजे का है। हिसार से जयपुर से जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत हुई।

हिसार। घर पर कई दिनों से लैपटॉप की मांग कर रही महिला ने किशोरवय बेटा तथा बेटी के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। हादसा सूर्य नगर फाटक के समीप देर रात करीब 1 बजे का है। हिसार से जयपुर से जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत हुई।

राजेंद्र एन्कलेव निवासी एवं पशु चिकित्सक सोमबीर ने पुलिस को बताया कि बीती शाम उसका पत्नी ममता से झगड़ा हुआ था। ममता कई दिनों से लैपटॉप दिलाने की मांग कर रही थी। बीती शाम जब वह लैपटॉप लेकर आया तो ममता लैपटॉप की क्वालिटी से नाराज थी। विवाद बढ़ने पर ममता रात को ही 15 साल के बेटे हार्दिक तथा 13 साल की बेटी अनुष्का के साथ यह कहकर गई कि वह विद्युत नगर में अपने भाई के घर जा रही है। सोमबीर को सुबह सोशल मीडिया के जरिये महिला तथा उसके दो बच्चों की मौत की सूचना मिली। अनहोनी की आशंका के बीच वह अपने साले के साथ जीआरपी स्टेशन पहुंचा। बाद में उसने मृतकों की शिनाख्त की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने फिलहाल इत्तफाकिया मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।



Tags

Next Story