मां-बेटा बाहर से लड़कियां बुलाकर करवाते थे वेश्यावृति, पुलिस ने रेड मारी तो...

मां-बेटा बाहर से लड़कियां बुलाकर करवाते थे वेश्यावृति, पुलिस ने रेड मारी तो...
X
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बोह गांव की स्नेहलता अपने बेटे संदीप के साथ मिलकर गांव के रिहायशी इलाके में जिस्मफिरोशी का धंधा कर रही है। इसके लिए वह बाहर से लड़कियां मंगवाती है।

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

बोह गांव में एक रिहायशी भवन में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पश्चिमी बंगाल की रहने वाली दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया। साथ ही पुलिस ने भवन मालकिन व उसके बेटे के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बोह गांव की स्नेहलता अपने बेटे संदीप के साथ मिलकर गांव के रिहायशी इलाके में जिस्मफिरोशी का धंधा कर रही है। इसके लिए वह बाहर से लड़कियां मंगवाती है।

सूचना के बाद पुलिस ने स्नेहलता के रिहायशी भवन पर रेड की। रेड के दौरान तोपखाना बाजार का रहने वाला मनमोहन उर्फ चीनू व एक ग्राहक दीवार फांद कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद घर की तलाशी लेने पर यहां से दो महिलाएं नग्न अवस्था में पकड़ी गई। दोनों महिलाएं पश्चिमी बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है। महिलाएं ने यह बात स्वीकार की है स्नेहलता व उसका बेटा संदीप जस्मिफिरोशी के लिए उन्हें यहां लेकर आया था। अब पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story