फतेहाबाद मेें हादसा : देर शाम भाखड़ा नहर में गिरी मोटरसाइकिल, युवक को लोगों ने बचाया, पत्नी और बेटा डूबे

फतेहाबाद मेें हादसा : देर शाम भाखड़ा नहर में गिरी मोटरसाइकिल, युवक को लोगों ने बचाया, पत्नी और बेटा डूबे
X
गांव भैणी बादशाहपुर निवासी 30 वर्षीय बृजलाल उर्फ विजय मोटरसाइकिल पर गांव ठरवी से अपनी पत्नी मंजू व 3 वर्षीय छोटे बच्चे के साथ अपने गांव जाते समय सनियाना नहर कोठी भाखड़ा नहर पुल के पास संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गया।

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )

गांव सनियाना के नजदीक शनिवार की देर शाम को पारता सड़क पुल पर भाखड़ा नहर में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया। परंतु मोटरसाइकिल चालक को लोगों ने तुरंत नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन एक महिला व बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार हिसार के गांव भैणी बादशाहपुर निवासी 30 वर्षीय बृजलाल उर्फ विजय मोटरसाइकिल पर गांव ठरवी से अपनी पत्नी मंजू व 3 वर्षीय छोटे बच्चे के साथ अपने गांव जाते समय सनियाना नहर कोठी भाखड़ा नहर पुल के पास संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गए। लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बृजलाल उर्फ विजय को नहर में छलांग लगा कर बचा लिया। मगर उसकी पत्नी मंजू व बच्चा पानी में बह गए। पानी में डूबने से बेहोश हुए बृजलाल को उसके परिवार उकलाना अस्पताल में लेकर गए।

पुलिस बीट इंचार्ज सोहन सिंह ने मौके पर नहर से मोटरसाइकिल निकाल लिया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बच्चे व महिला की तलाश के लिए गांव गोरखपुर के पास डुम्मो वाले हेड पर लोहे का जाल लगवाकर महिला एवं बच्चे की तलाश की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही शुक्रवार की देर शाम को पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मोटरसाइकिल चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, मगर महिला व मासूम बच्चा पानी में बह गए है। घटना को लेकर जांच की जा रही है।

Tags

Next Story