मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की तीन अन्य वारदातों का खुलासा

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की तीन अन्य वारदातों का खुलासा
X
सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा व सदर थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रदीप कुार ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी की पहचान सुनील उर्फ बब्बू पुत्र बिशन राम निवासी सुभाष बस्ती सिरसा के रूप में हुई है।

सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा व सदर थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रदीप कुार ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी की पहचान सुनील उर्फ बब्बू पुत्र बिशन राम निवासी सुभाष बस्ती सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि थाना शहर सिरसा में 4 दिसंबर 2022 को मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को शहर सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की तीन अन्य वारदातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पकडे गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

Tags

Next Story