अब सांसद अरविंद शर्मा ने पूर्व सीएम को लिया निशाने पर, बोले- चौटाला की तरह जेल में होना चाहिए भूपेंद्र हुड्डा

अब सांसद अरविंद शर्मा ने पूर्व सीएम को लिया निशाने पर, बोले- चौटाला की तरह जेल में होना चाहिए भूपेंद्र हुड्डा
X
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को लेकर भी कहा कि इतने बड़े पद पर होते हुए उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए।

रोहतक। रोहतक लोकसभा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के विरोधी तेवर लगातार कड़े होते जा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण सम्मेलन वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। अक्सर भूपेंद्र हुड्डा पर पूछे गए सवालों पर शांत रहने वाले डॉ. अरविंद शर्मा ने आज जमकर भड़ास निकाली और कहा कि हुड्डा जैसे लोगों को तो ओमप्रकाश चौटाला की तरह जेल में होना चाहिए। सरकार इस मामले में सख्ती से काम करते हुए इनको जेल भिजवाए। डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को लेकर भी कहा कि इतने बड़े पद पर होते हुए उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए।

सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। इनको तो जेल में होना चाहिए। पता नहीं सरकार इतनी ढीली क्यों चल रही है, सरकार को सख्ती अपनाते हुए भूपेंद्र हुड्डा को जेल भेजना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कुर्सी के चारों तरफ तो चक्कर काट सकते हैं, लेकिन अब कुर्सी उन्हें मिलने वाली नहीं। अरविंद शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया और बोले दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के हाल देख लें। पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर को लेकर भी शर्मा ने कहा कि रोहतक में ही नहीं पूरे हरियाणा में ग्रोवर का हस्तक्षेप है और मुख्यमंत्री को इस मामले को ध्यान में रखते हुए देखना चाहिए।

Tags

Next Story