Bahadurgarh को जिला बनाने की मांग का सांसद अरविंद शर्मा ने किया समर्थन

बहादुरगढ़। जिला बनाने की मांग की लेकर बनाई गई मिशन डिस्ट्रिक्ट बहादुरगढ़ की कोर कमेटी (Core committee) के सदस्यों ने रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात (meeting) की। कमेटी सदस्यों ने उन्हें बहादुरगढ़ के साथ लगातार हो रहे भेदभाव(discrimination) के बारे में अवगत कराया और लोगों की भावनाएं व्यक्त की। सांसद ने इस मुद्दे पर हर स्तर पर साथ और समर्थन देने का वायदा किया।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बहादुरगढ़ जैसा पुराना औद्योगिक शहर बहुत पहले ही जिला बनाया जाना चाहिए था और अतीत में इसके साथ बहुत नाइंसाफी हुई है। उन्होंने कोर कमेटी की मांग को मुख्यमंत्री मनोहरलाल तक पहुंचाने का भरोसा जताया तथा बहादुरगढ़ को जिला बनाने की ठोस पैरवी करने की बात कही। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य सतीश तहलान, ऋषि सोनू भारद्वाज, चिराग पुरुथि, विरेंद्र वत्स, प्रदीप यादव, मनीष बेरवाल व धीरज शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा बहादुरगढ़ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, पूर्वांचल संघ, अनाज मंडी व्यापारी एसोसिएशन, नाहरा-नाहरी रोड व मॉडल टाऊन व्यापार संघ, संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति सांखोल, वार्ड-25 के पार्षद रमन यादव सहित अनेक संस्थाओं ने मिशन डिस्ट्रिक्ट मुहिम को अपना समर्थन पत्र सौंपा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS