सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले : बातचीत नहीं किसानों का अपमान कर रही सरकार

चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज किसानों व मजदूरों के मसीहा, रहबर-ए-आज़म चौ. सर छोटूराम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि चौ. छोटू राम ने किसानों को आजादी से पहले जिस गरीबी के गर्त से निकाला था, तीनों काले कानून किसानों को उसी गरीबी के दलदल में धकेल देंगे।
किसानों की मांगे न मानकर और एक के बाद एक तारीख देकर सरकार अपने अहंकार को दर्शा रही है। सरकार किसानों से बातचीत नहीं बल्कि उन्हें अपमानित करने का काम कर रही है। 60 किसानों की शहादत के बावजूद किसानों के सब्र का बांध नहीं टूटा, सरकार को इस अनुशासित आंदोलन की कद्र करनी चाहिए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चौ. छोटू राम जी ने उन्होंने पराधीन भारत में कृषि की समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष किया एवं किसानों एवं मजदूरों के हित में कानून बनवाने का काम किया। गिरवी जमीनों की मुफ्त वापसी एक्ट-1938 से किसानों को ज़मीन के अधिकार मिलने का रास्ता साफ़ हुआ।
आज अगर किसान जमीन का मालिक है तो इसका पूरा श्रेय छोटूराम जी को जाता है। उन्होंने आजादी से पहले कर्जा वसूली के लिये जमीन की नीलामी पर रोक लगायी थी। चौ. छोटूराम से प्रेरणा लेकर ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने कर्ज न चुका पाने वाले किसानों की जमीन की नीलामी वाले काले कानून को खत्म किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS