सांसद दीपेंद्र हुड‍्डा बोले : इस बार नहीं मनाऊंगा अपना जन्मदिन, पढ़ें आगे

सांसद दीपेंद्र हुड‍्डा बोले : इस बार नहीं मनाऊंगा अपना जन्मदिन, पढ़ें आगे
X
लाखों किसान इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे दिल्ली बॉर्डर और प्रदेश के अलग-अलग इलाक़ों में धरना दे रहे हैं। रोज़ धरना स्थल से किसी ना किसी किसान के शहादत देने की ख़बर आती है।

चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक वीडियो संदेश जारी करके इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। उनका कहना है कि आज देश और प्रदेश का अन्नदाता कठोर संघर्ष के दौर से गुज़र रहा है।

लाखों किसान इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे दिल्ली बॉर्डर और प्रदेश के अलग-अलग इलाक़ों में धरना दे रहे हैं। रोज़ धरना स्थल से किसी ना किसी किसान के शहादत देने की ख़बर आती है।

ऐसे में हम किसी भी तरह का जश्न नहीं मना सकते। इसलिए शहीद किसानों के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उन्होंने इसबार जन्मदिन नहीं मनाने का फ़ैसला लिया है।

दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सभी शुभचिंतकों, साथियों और कार्यकर्ताओं के लिए भी एक अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि हर बार 4 तारीख़ को आप सभी लोग हज़ारों की तादाद में उन्हें बधाई और आशीर्वाद देने पहुंचते हैं।

लेकिन इस बार ऐसा करने की बजाय आप लोगों को किसान धरनों पर पहुंचना चाहिए और उनकी सेवा व समर्थन करना चाहिए। आप लोगों की यही सेवा और समर्थन मेरे लिए आशीर्वाद होगी। मेरा जन्मदिन किसानों और शहीद किसानों को समर्पित है।

Tags

Next Story