सांसद दीपेंद्र का ट्वीट : 365 दिन का संघर्ष, 6 ऋतुओं की मार और कील की दीवारें, यह संघर्ष अमर रहेगा

किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) को आज एक साल पूरा हो गया है और बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर जमा हो रहे हैं। हरियाणा और पंजाब से हजारों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर (Tractor) लेकर दिल्ली की सीमा तक पहुंच रहे हैं।
किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ( Deepender Hooda ) ने टवीट ( Tweet ) किया कि 365 दिन का संघर्ष, चारों पहर और 6 ऋतुओं की मार, लाठियाँ, वॉटर गन, कील की दीवारें, अपशब्द, असंख्य मुकदमे, अनगिनत साजिशें, बेइंतहा नफरत और 700 से अधिक शहादतें - ये कीमत अदा की है किसानों ने अपना बुनियादी हक मात्र पाने के लिए। यह संघर्ष सदैव अमर रहेगा, यह बलिदान पुश्तें याद रखेंगी।
365 दिन का संघर्ष, चारों पहर और 6 ऋतुओं की मार, लाठियाँ, वॉटर गन, कील की दीवारें, अपशब्द, असंख्य मुकदमे, अनगिनत साजिशें, बेइंतहा नफरत और 700 से अधिक शहादतें - ये कीमत अदा की है किसानों ने अपना बुनियादी हक मात्र पाने के लिए।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) November 26, 2021
यह संघर्ष सदैव अमर रहेगा, यह बलिदान पुश्तें याद रखेंगी।
टीकरी बॉर्डर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम
आज टीकरी बॉर्डर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। बड़ी तादाद में किसान बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। टीकरी बॉर्डर के अलावा बहादुरगढ़ में नया गांव बाईपास के निकट उग्राहां द्वारा बढ़ा कार्यक्रम किया जाएगा। कई एकड़ में पंडाल बना दिया गया है। किसानों में जोश भरने के लिए पंजाब के कई बड़े नामी कलाकार भी आएंगे। इस आंदोलन को शुरू से ही पंजाब, हरियाणा के कलाकारों का साथ मिलता रहा है। बब्बू मान, कंवर ग्रेवाल, हरभजन मान सहित तमाम बड़े कलाकार समय-समय पर बॉर्डर पर आकर किसानों में जोश भरते रहे हैं। इन्होंने कई गीत भी किसानों पर बनाए हैं और सोशल मीडिया पर भी लगातार आंदोलन को समर्थन दिया है। कार्यक्रम में बब्बू मान, ग्रेवाल सहित कई कलाकार आएंगे। दोपहर दो बजे से लेकर रात तक कार्यक्रम चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS