सांसद धर्मबीर सिंह ने दो ट्रेनों का विस्तार करने के लिए रेलमंत्री को लिखा पत्र

सांसद धर्मबीर सिंह ने दो ट्रेनों का विस्तार करने के लिए रेलमंत्री को लिखा पत्र
X
दैनिक यात्री काफी समय से गाड़ी संख्या 09703 व 09704 का विस्तार करने की मांग कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि गाड़ी संख्या 54309 व 54310 दिल्ली से हिसार क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली की सीधी बहुत अच्छी सेवा हैं, लेकिन इस गाड़ी का सही समय नहीं होने के कारण लोगों का कम फायदा मिल रहा है।

सांसद धर्मबीर सिंह ने आमजन की सुविधा को देखते हुए दो ट्रेनों का विस्तार करने के लिए रेल मंत्री का पत्र लिखा है। सांसद ने रेलमंत्री से लोहारू-सीकर रेल व दिल्ली- रेवाड़ी ट्रेन का विस्तार करने की मांग की है। सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 09703 व 09704 सीकर से चलने वाली यह ट्रेन 10:15 लोहारू पहुंचती है तथा 5:30 पर वापस सीकर के लिए रवाना होती है। ऐसे में इस ट्रेन का रेवाड़ी तक विस्तार करने से यात्रियों के साथ-साथ रेलवे विभाग को भी फायदा होगा।

कोरोना महामारी से पहले यह ट्रेन रेवाड़ी तक जाती थी। पहले यह ट्रेन लोहारू के चलने के बाद महेंद्रगढ़ 10:30 पर पहुंचती थी। समय सारिणी में बदलाव करने के बाद यह ट्रेन 11:30 पर महेंद्रगढ़ से रवाना होकर 2:50 पर रेवाड़ी पहुंचती थी। इसके बाद वापस रेवाड़ी से रवाना होकर महेंद्रगढ़ व लोहारू होते हुए सीकर जाती थी। यह रेलसेवा शुरू होने से दैनिक यात्रियों को काफी फायदा होगा।

दैनिक यात्री काफी समय से गाड़ी संख्या 09703 व 09704 का विस्तार करने की मांग कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि गाड़ी संख्या 54309 व 54310 दिल्ली से हिसार क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली की सीधी बहुत अच्छी सेवा हैं, लेकिन इस गाड़ी का सही समय नहीं होने के कारण लोगों का कम फायदा मिल रहा है। इसलिए यात्रियों की मांग के अनुसार दिल्ली से हिसार जाने वाली गाड़ी के समय में बदलाव किया जाए।

दिल्ली से रेवाड़ी जाने वाली गाड़ी संख्या 54413 व 54414 का समय यात्रियों की जरूरत अनुसार अनुकुल है। इसलिए रेवाड़ी से हिसार तक गाड़ी संख्या 54309 व 54310 की जगह गाड़ी संख्या 54413 व 54414 दिल्ली-रेवाड़ी को हिसार तक बढ़ाए जाएं ताकि दिल्ली से हिसार वाया सादलपुर चल सके तथा महेंद्रगढ़ सतनाली व लोहारू के यात्रियों को इस गाड़ी के अनुकूल समय का लाभ मिल सके।

Tags

Next Story