केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सांसद धर्मबीर ने प्रस्ताव के लिए सीएम को लिखा पत्र

केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सांसद धर्मबीर ने प्रस्ताव के लिए सीएम को लिखा पत्र
X
वर्ष 2009 में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने जब केंद्रीय विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था, तब इस केंद्रीय विवि में एक मेडिकल कॉलेज भी खोले जाने की घोषणा की थी, लेकिन कमाल की बात है कि तबसे लेकर अब तक करीब सवा दशक लंबा समय बीत गया, लेकिन अब तक मेडिकल कॉलेज निर्माण में कोई हलचल नहीं हुई।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज निर्माण के मुद्दे को संसद में उठाने के पश्चात सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने सीएम के नाम प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास जल्द भिजवाने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि महेंद्रगढ़ के जांट-पाली में वर्ष 2009 में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने जब केंद्रीय विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था, तब इस केंद्रीय विवि में एक मेडिकल कॉलेज भी खोले जाने की घोषणा की थी, लेकिन कमाल की बात है कि तबसे लेकर अब तक करीब सवा दशक लंबा समय बीत गया, लेकिन अब तक मेडिकल कॉलेज निर्माण में कोई हलचल नहीं हुई।

शुरूआत में तो केंद्रीय विवि स्वयं की बिल्डिंग को ही तरस गया था और इस विवि को भवन के अभाव में नारनौल के बीएड कॉलेज में चलाया गया, जबकि प्रशासनिक भवन गुड़गांव से चला। काफी जद्दोजहद के बाद इस विवि का भवन निर्माण चला और कुछ हिस्सा बनने पर जांट-पाली में विवि की कक्षाएं एवं प्रशासनिक कार्यालय स्थानांतरित किए गए। इसी दौरान कई नए कोर्स चालू भी चालू हुए, लेकिन मेडिकल कॉलेज की बात कहीं दब गई, जिसे महेंद्रगढ़ के कुछ जागरूक लोगों ने सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सम्मुख रखा।

चौ. धर्मबीर सिंह ने इस मुद्दे को गत 31 मार्च संसद में प्रश्नकाल के दौरान उठाया और सरकार का ध्यान खिंचा। इसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया की ओर से एक पत्र सांसद धर्मबीर को गत 25 अप्रैल को भेजा गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि आपने महेंद्रगढ़ एवं चरखी दादरी में मेडिकल कॉलेज की मांग उठाई गई है। इसकी जांच करवाने पर पता चला है कि इस मंत्रालय द्वारा केंद्र प्रायोजित एक योजना नामत: मौजूदा जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना लागू की जा रही है। इसके तहत तीन चरणों में देश में कुल 157 मेडिकल कॉलेज बनने हैं। पहले चरण में 58, दूसरे में 24 तथा तीसरे में 75 कॉलेज बनने हैं। हरियाणा में भिवानी जिले के लिए एक मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार की ओर से महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी जिलों के मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। यदि अगले चरण में योजना का विस्तार हुआ तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा। इसके अलावा महेंद्रगढ़ जिले में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में घोषित मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करने के अनुरोध को हरियाणा सरकार के पास भेज दिया गया।

अब सांसद ने राज्य सरकार को लिखा पत्र

सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने सीएम के नाम गत नौ मई को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजने का अनुरोध किया है। अब देखना होगा कि राज्य सरकार केंद्रीय मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने में कितना समय लेती है।

Tags

Next Story