अयोध्या और खाटू श्याम को रोहतक जंक्शन से जोड़ने को लेकर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने की रेल मंत्री से मुलाकात

अयोध्या और खाटू श्याम को रोहतक जंक्शन से जोड़ने को लेकर सांसद  डॉ. अरविंद शर्मा ने की रेल मंत्री से मुलाकात
X
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

रोहतक व झज्जर को अयोध्या व खाटू श्याम तक जोड़ने के लिए सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और कई अन्य प्रोजेक्ट मांग रखी। साथ ही सांसद ने देश के पहले रेलवे ट्रैक के सौगात व अन्य कॉरिडोर को मंजूरी देने पर भी आभार जताया।

सांसद ने कहा कि प्रदेश को रेलवे मंत्रालय ने कई नई ट्रेनों के परिचलन व ठहराव की सौगात दी है। इसके लिए सांसद ने मुख्यमंत्री का भी आभार जताया। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि ऐलिवेटिड ट्रैक का निर्माण कर सरकार ने प्रदेश वासियों को एक बड़ी सौगात दी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किये है। ट्रैक के निर्माण से सबसे बड़ी बात लोगाें को जाम से मुक्ति मिली है, जोकि शहर की सबसे बड़ी समस्या थी। साथ ही सांसद ने रोहतक व झज्जर को आयोध्या व खाटू श्याम तक रेलवे से जोड़ने की भी मांग रखी। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Tags

Next Story