कैथल में सांसद नायब सैनी की गाड़ी का घेराव, किसानों ने दिखाए काले झंडे

कैथल में सांसद नायब सैनी की गाड़ी का घेराव, किसानों ने दिखाए काले झंडे
X
पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तथा इस बीच हुई धक्का-मुक्की में सांसद की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवा किसान दीप बालू चोटिल हो गया।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने रविवार को कैथल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। जैसे ही किसान संगठनों को सांसद के आने की बात का पता चला तो दर्जनों किसान विश्राम गृह के सामने एकत्रित हो गए तथा सांसद मुर्दाबाद, पीएम मोदी मुर्दाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी। भाकियू जिलाध्यक्ष होशियार सिंह गिल, सुनील सहारण रामगढ़, अनिल गिल पयोदा, मनजीत करोड़ा, दीप बालू, संदीप भाल सहित दर्जनों किसानों को वहां पर तैनात भारी पुलिस बल ने गेट के अंदर नहीं जाने दिया। किसान सांसद से बातचीत करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। इस पर किसान गेट के सामने बैठ गए। इसी बीच सांसद ने जैसे ही गेट से गाड़ी निकालने का प्रयास किया तो किसान गाड़ी के सामने आ खड़े हुए और सांसद को काले झंडे दिखाए। पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तथा इस बीच हुई धक्का-मुक्की में सांसद की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवा किसान दीप बालू चोटिल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है।

विपक्ष की भाषा बोल रहे किसान : नायब सैनी

पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद नायब सैनी केवल बजट की बात ही गिनाते रहे। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट से देश अर्थव्यवस्था सुधरेगी और किसान की हालत भी सुधरेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बार्डर पर बैठे किसान कृषि की बात नहीं बल्कि विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं।

Tags

Next Story