सैमाण व भैणीसुरजन के बीच ड्रेन बनवाई जाएगी : सांसद रामचंद्र जांगड़ा

हरिभूमि न्यूज : महम
बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर सैमाण गांव के सैकड़ों किसान राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिलने काठमंडी महम स्थित उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी न होने से उनकी कपास व धान की फसलें बर्बाद हो गई थी। अब भी उनके खेतों में काफी मात्रा में पानी जमा है। जिस वजह से गेहूं की फसल की भी बिजाई नहीं हो सकी।
किसानों ने राज्यसभा सांसद से खरीफ व रबी दोनों फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की। राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों को दोनों सीजन की फसलों का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही जांगड़ा ने कहा कि भैणीसुरजन गांव में भी जलभराव की समस्या है। वहां पर भी 1500 एकड़ रकबा जलमग्न है। फसलें पानी में डूबी हुई हैं। वहां पर भी गेहूं की बिजाई नहीं हो सकी है। वे खुद दोनों गांवों के खेतों में जाकर निरीक्षण कर चुके हैं। उसके बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सैमाण व भैणीसुरजन गांव के बीच एक ड्रेन बनाई जाए। उस ड्रेन के जरिए दोनों गांवों के पानी निकासी बड़ी ड्रेन व नहर में की जाए।
जांगड़ा ने कहा कि सैमाण व भैणीसुरजन के बीच ड्रेन बनवाई जाएगी। जिसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि सरकार किसानों की इस समस्या का समाधान करेगी। यह ड्रेन बन जाने के बाद खेतों में जल भराव की समस्या नहीं होगा। जिससे किसानों को ड्रेन का काफी फायदा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS