सांसद ने बिना तैयारी के आए अधिकारियों को लगाई फटकार, सिंचाई विभाग के एससी को कारण बताओ नोटिस ...

सांसद ने बिना तैयारी के आए अधिकारियों को लगाई फटकार,  सिंचाई विभाग के एससी को कारण बताओ नोटिस ...
X
सांसद बृजेंद्र सिंह (MP Brijendra Singh) ने उज्जवला स्कीम को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से अपडेट मांगा। उन्होंने कहा कि उज्जवला स्कीम में अब तक कितने कनेक्शन दिए गए हैं और दिए गए कनेक्शन में से कितनों ने दोबारा से रिफिलिंग करवाई। इस पर संबंधित अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाया।

हिसार : सांसद बृजेंद्र सिंह (MP Brijendra Singh) ने शनिवार को लघु सचिवालय में दिशा कमेटी की बैठक ली। बैठक में आधी अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और आदेश दिए कि भविष्य में मीटिंग में आए तो पूरी तैयारी के साथ आए। इस दौरान सिंचाई विभाग से किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर सांसद ने संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

बैठक में सांसद ने उज्जवला स्कीम को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से अपडेट मांगा। उन्होंने कहा कि उज्जवला स्कीम में अब तक कितने कनेक्शन दिए गए हैं और दिए गए कनेक्शन में से कितनों ने दोबारा से रिफिलिंग करवाई। इस पर संबंधित अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने कहा कि इस स्कीम में दिए गए सिलेंडर का रिफिलिंग करवाने का मामला संसद में भी उठ चुका है। यह संगीन मामला है इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगली मीटिंग में यह सुनिश्चित किया जाए कि उज्जवला स्कीम में जिनको सिलैंडर सरकार ने दिए थे उनमें से कितनों ने रिफिलिंग करवाई है।

बैठक में सांसद ने दूरसंचार निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि मुझे बीएसएनल पर भरोसा नहीं है इसकी कार्यप्रणाली पर मुझे हमेशा शक रहा है। जो यह सर्विस दे रहे हैं वह आगे मिल रही है या नहीं उसमें बड़ा गैप होता है। बैठक में दूरसंचार विभाग के सीनियर एसडी ने बताया कि जिले के 314 गांव को फाइबर नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। इस पर काम तेजी से चल रहा है। इस पर सांसद ने बीच में ही ठोकते हुए कहा कि कुछ हुआ हो तो बता देना हम उसे चेक कर लेंगे क्योंकि बीएसएनल की सर्विस को लेकर हर जगह सवाल उठाए जाते हैं। जो दिक्कत हिसार में मिलती है वही दिक्कत भिवानी में मिलेगी और प्रदेश के दूसरे जिलों में भी। उन्होंने डीसी को आदेश दिए कि जो स्कीम यहां बताई जा रही है उसके बारे में रिपोर्ट ली जाए।

बैठक में जिले की अनाज मंडी तथा ई-नेम प्रणाली को लेकर रखी गई रिपोर्ट पर भी सांसद ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि ई-नेम प्रणाली की प्रोग्रेस केवल कागजों में है। प्रोग्रेस सिस्टम के हिसाब से नहीं है। जो आंकड़े बैठक में रखे जा रहे हैं उनसे मैं खुश नहीं हूं। सांसद ने पूछा कि मुझे यह बताया जाए हिसार की मंडियों में ट्रांजैक्शन कितनी हुई है। इस पर संबंधित अधिकारी गोलमाल जवाब देने लगे। सांसद ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि गोलमाल जवाब देने की वजह स्पष्ट जवाब दो आंकड़ों में उलझाने की कोशिश मत करो।

Tags

Next Story