सांसद सुनीता दुग्गल बोली- भाजपा विचारधारा का होगा जिला परिषद का चेयरमैन, इनेलो का कोई वजूद नहीं

सांसद सुनीता दुग्गल बोली- भाजपा विचारधारा का होगा जिला परिषद का चेयरमैन, इनेलो का कोई वजूद नहीं
X
सांसद ने कहा कि भाजपा ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में कहीं भी सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारे। पार्टी द्वारा निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया गया था।

फतेहाबाद। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश में इनेलो का कोई वजूद नहीं बचा है। इनेलो के कार्यकर्ता लगातार दूसरी पार्टियों में भाग ले रहे हैं। इनेलो की कार्यकारिणी थी ही नहीं तो उसके नेता इसे भंग क्या करेंगे।

वे आज फतेहाबाद में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंची थी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे गीता जयंती महोत्सव सीएम मनोहर लाल की बढ़िया सोच का प्रमाण है। इनसे हम आध्यात्मिकता के रास्ते पर तो जाते ही हैं, साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं का ऐग्जीबिशन भी लग जाता है। जिन लोगों को योजनाओं का पता नहीं होता, ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें योजनाएं पता चल जाती हैं।

मेडिकल स्टूडेंट्स के चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि बॉन्ड पॉलिसी को लेकर सीएम ने स्टूडेंट्स से बात की है और रियायतें दी हैं, जल्द ही मामला सही हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि भाजपा ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में कहीं भी सिंबल पर प्रत्याशी नहीं उतारे। पार्टी द्वारा निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया गया था। जहां भी पार्टी ने उम्मीदवारों का समर्थन किया, वे उम्मीदवार जीते हैं। आने वाले समय में जिला परिषद का चेयरमैन भी भाजपा विचारधारा का होगा।

Tags

Next Story