चप्पल कांड पर बोलीं सांसद सुनीता दुग्गल, Sonali Phogat को आपा नहीं खोना चाहिए था

फतेहाबाद। भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट (Sonali Phogat) और मार्केट कमेटी सक्रेटरी के साथ मारपीट पर सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल (MP Sunita Duggal) ने कहा सोनाली फोगाट को अपना आपा नहीं खोना चाहिए था। एक कानूनी व्यवस्था महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई गई है उसके अनुसार अपनी शिकायत और समस्या सरकार प्रशासन के सामने रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा किसी व्यक्ति ने महिला के साथ बदतमीजी की है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कोई अधिकारी भ्रष्ट है तो उस पर एक्शन लिया जाए। मामले में कार्रवाई के सवाल पर सांसद दुग्गल ने कहा संगठन को रिपोर्ट भेजी गई है आखिरी निर्णय संगठन के जिम्मेवार पदाधिकारी लेंगे। सांसद दुग्गल सोमवार को भूना रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस अवसर पर उनके साथ फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा और जिला अध्यक्ष वेद फुला मौजूद रहे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा से बनी केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी देने के लिए पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को जमीनी स्तर पर लोगों को बताएंगे। इसके लिए पार्टी ने 7 जून से 14 जून तक का कार्यभार सौंपा है। सांसद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 जून को रतिया में किसानों से रूबरू होंगे और उनसे फसल विविधिकरण तथा जल संरक्षण विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा से हिसार तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार अब सिरसा तक कर दिया गया है, जिससे यहां के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS