किसानों के लिए पांच लाख रुपये जीतने का मौका, यहां करें आवेदन

किसानों के लिए पांच लाख रुपये जीतने का मौका, यहां करें आवेदन
X
हरियाणा सरकार द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने उनकी पहचान तथा सम्मानित करने व साथी किसानों को सर्वाेत्म कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा योजना आरंभ की गई है।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ( haryana government ) द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने उनकी पहचान तथा सम्मानित करने व साथी किसानों को सर्वाेत्म कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु योजना आरंभ की गई है। मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना ( Mukhyamantri Kisan Samman Yojana ) के तहत पुरस्कारों के लिए किसान www.agriharyana.gov.in वैबसाइट पर 27 दिसम्बर, 2021 से 15 जनवरी, 2022 तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा सम्बन्धित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें कृषि फसलों से अधिक उत्पाद प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबन्धन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों, टिकाऊ कृषि आदि अपनाना शामिल है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसान को पांच लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। इसी प्रकार, तीन-तीन लाख रुपये के दो द्वितीय पुरस्कार और एक-एक लाख रुपये के पांच तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार प्रति जिलावार वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना के तहत प्रगतिशील किसानों को दिए जाने वाले पुरस्कारों से प्रेरित होकर अन्य किसान भी कृषि की नई तकनीक को अपनाकर कृषि क्षेत्र में प्रगतिशील बनेंगे ।

Tags

Next Story