कोरोना पॉजिटिव के घर कचरा उठाने नहीं आ रहे थे निगम कर्मचारी, कोराेना योद्धा डॉ रमेश पूनिया ने किआ ये काम

कोरोना पॉजिटिव के घर कचरा उठाने नहीं आ रहे थे निगम कर्मचारी, कोराेना योद्धा डॉ रमेश पूनिया ने किआ ये काम
X
सेक्टर 13 में एक परिवार के सात पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद एक सप्ताह से नगर निगम कर्मियों द्वारा घर से कचरा नहीं उठाया जा रहा था। वार्ड पार्षद अमित ग्रोवर द्वारा भी मामले के बारे में सफाई शाखा को अवगत करवाया गया।

हरिभूमि न्यूज। हिसार

सेक्टर 13 में एक परिवार के सात पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद एक सप्ताह से नगर निगम कर्मियों द्वारा घर से कचरा नहीं उठाया जा रहा था। वार्ड पार्षद अमित ग्रोवर द्वारा भी मामले के बारे में सफाई शाखा को अवगत करवाया गया। जब निगम द्वारा कचरा नहीं उठाया जा रहा था तो स्वास्थ्य विभाग के होम क्वारंटाइन के इंचार्ज एवं जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया ने पीपीई किट पहनकर कचरा उठाया और निष्पादन के लिए निगम की गाड़ी में डाला।

कोरोना पॉजिटिव के आवास से कचरा न उठाए जाने की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया तथा टीम मैम्बर एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद, आशीष कुमार वहां पहुंची। डा. पूनिया ने पीपीई किट पहनकर कचरा उठाया और घर को सेनीटाइज किया। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी टीम ने सेक्टर 14 में कोरोना पॉजिटिव के घर को सेनीटाइज किया था। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, निगम पार्षद अमित ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story