हरियाणा : नगर निगम के एसई और अकाउंटेंट 1.40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने नगर निगम फरीदाबाद ( Municipal Corporation Faridabad ) के एक अधीक्षण अभियंता ( Superintendent Engineer) और एक अकांउटेंट ( accountant ) को ठेकेदार से 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत ( bribe ) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (arrested ) किया है। दोनों ने रिश्वत की यह राशि बकाया बिल के भुगतान की एवज में मांगी थी। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे।
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर निगम फरीदाबाद में एसई के पद पर तैनात रवि शर्मा और अकाउंटेंट रविशंकर के रूप में हुई है। दोनों ने वार्ड नम्बर-38 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य के लंबित बिलों के भुगतान करने के एवज में ठेकेदार से रश्वित की मांग की थी। निगम के एसई रवि शर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत के साथ काबू किया गया,जबकि अकाउंटेंट रविशंकर को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
फरीदाबाद के एक सरकारी ठेकेदार यशमोहन ने ब्यूरो में दोनों के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता यश मोहन ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी उसकी फर्म द्वारा सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य से संबंधित लंबित बिल की पेमेंट करने के लिए ढिलाई बरतते हुए अंत में रिश्वत की मांग की। शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने तय योजना के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार जयप्रकाश की देख-रेख में रेड करते हुए दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों के खिलाफ ब्यूरो थाना फरीदाबाद में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS