रोहतक में चला बुलडोजर : तड़के ही क़िला रोड पर पहुंची नगर निगम की टीम, विरोध के बीच तोड़े दुकानों के चबूतरे, देखें तस्वीरें

रोहतक में चला बुलडोजर : तड़के ही क़िला रोड पर पहुंची नगर निगम की टीम, विरोध के बीच तोड़े दुकानों के चबूतरे, देखें तस्वीरें
X
इस दौरान व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक ना चली। निगम की इस कार्यवाही के विरोध में बाज़ार के दुकानदारों ने धरना दे दिया है।

रोहतक

नगर निगम की टीम ने शनिवार अल सुबह साढ़े चार बजे क़िला रोड पहुंच कर दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बने चबूतरे और सीढ़ियों पर पीला पंजा चला दिया। इस दौरान व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक ना चली। पुलिस ने आउटर क़िला रोड पर बैरिकेट लगा दिए और सभी दुकानदारों को बाहर कर दिया। जिसके बाद व्यापारियों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।

दोपहर क़रीब ग्यारह बजे तक चली कार्रवाई के दौरान पूरे क़िला रोड पर दुकानों के आगे बने चबूतरे और सीढ़ियां तोड़ दी गई। निगम की इस कार्यवाही के विरोध में बाज़ार के दुकानदारों ने धरना दे दिया है। उनका कहना है कि ये कार्यवाही सही नहीं की गई, प्रशासन तोड़े गए चबूतरे बनवा कर दे। अभी तो यहां धरना दिया है इसके बाद रोड भी जाम किया जाएगा।


दुकानों के आगे तोड़ा गया अवैध निर्माण

पहले दिए जा चुके हैं नोटिस

बता दें पिछले दिनों बाज़ार में एक शो रूम में आग लग गई थी, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी को आने और जाने में कड़ी मशक़्क़त करनी पड़ी थी। इसके बाद उपायुक्त ने बाज़ार का निरीक्षण किया था और इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए थे। निगम ने भी बाज़ार में अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी नोटिस चस्पा दिए थे साथ ही दुकानदारों को भी नोटिस दिए थे। क़िला रोड को नो पार्किंग ज़ोन घोषित कर दिया गया है और बाज़ार में वाहनों की आवाजाही भी बंद है।


विरोध करते दुकानदार



मौके पर पुलिस बल रहा तैनात


Tags

Next Story