निकाय चुनाव रिजल्ट : नारनौल में निर्दलीय कमलेश, महेंद्रगढ़ में बीजेपी के रमेश व नांगल चौधरी से जीती प्रिया

निकाय चुनाव रिजल्ट : नारनौल में निर्दलीय कमलेश, महेंद्रगढ़ में बीजेपी के रमेश व नांगल चौधरी से जीती प्रिया
X
नारनौल में चेयरमैन पद पर निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश ने बीजेपी उम्मीदवार संगीता को 14634 मतों से हराया। कमलेश को कुल 27702 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रही संगीता को 13068 मत मिले। महेंद्रगढ़ मेंं चेयरमैन पद पर बीजेपी के रमेश सैनी ने निर्दलीय उम्मीदवार नवीन राव को 4398 मतों से हराया।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

जिला में नगर परिषद नारनौल, नगरपालिका महेंद्रगढ़ व नांगल चौधरी तीनों निकाय की मतगणना का कार्य बुधवार जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतगणना लिए नारनौल की महिला आईटीआई में केंद्र बनाए गए थे। नारनौल में चेयरमैन पद पर निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश ने बीजेपी उम्मीदवार संगीता को 14634 मतों से हराया। कमलेश को कुल 27702 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रही संगीता को 13068 मत मिले। महेंद्रगढ़ मेंं चेयरमैन पद पर बीजेपी के रमेश सैनी ने निर्दलीय उम्मीदवार नवीन राव को 4398 मतों से हराया। रमेश सैनी को कुल 7853 मत मिले जबकि नवीन राव को 3455 मत मिले। नांगल चौधरी में चेयरमैन पद पर बीजेपी की प्रिया सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला देवी को 134 वोटोंं से हराया। प्रिया सैनी को कुल 2436 मत तथा उर्मिला देवी को 2302 मत मिले।

नगर परिषद नारनौल पार्षद मतगणना परिणाम

नारनौल वार्ड एक से संजय कुमार पार्षद बने। इसी प्रकार वार्ड दो से प्रीति यादव, वार्ड तीन से अत्तर सिंह, वार्ड चार से मोहन लाल शर्मा, वार्ड पांच से संजय यादव, वार्ड छह से सुलतान सिंह, वार्ड सात से आशा यादव, वार्ड आठ से योगेश यादव, वार्ड नौ से रितु, वार्ड 10 से मोहित मित्तल, वार्ड 11 से प्रेमलता, वार्ड 12 से सिकंदर, वार्ड 13 से सुभंता यादव, वार्ड 14 से राजेंद्र कुमार, वार्ड 15 से देवेंद्र, वार्ड 16 से निर्मला, वार्ड 17 से मनोज कुमार, वार्ड 18 से रेखा सैनी, वार्ड नंबर 19 से रजनी, वार्ड 20 से नितिन चौधरी, वार्ड 21 से संदीप जैन, वार्ड 22 से अमर सिंह, वार्ड 23 से सुशीला सैनी, वार्ड 24 से अंजना अग्रवाल, वार्ड 25 से अजय सिंघल, वार्ड 26 से काशी राम, वार्ड 27 से रविंद्र सिंह, वार्ड 28 से सोनम यादव, वार्ड 29 से निलम, वार्ड 30 से मुकेश और वार्ड नंबर 31 से कपिल यादव पार्षद बने।


नगर पालिका नांगल चौधरी पार्षद मतगणना परिणाम

नगर पालिका नांगल चौधरी के वार्ड नंबर एक से संजू देवी पार्षद बनी। इसी प्रकार वार्ड दो से धमेंर्द्र सिंह, वार्ड तीन से विकास कुमार, वार्ड चार से छविकांत, वार्ड पांच से शकुंतला देवी, वार्ड छह से अनिता कुमारी, वार्ड सात से कंवर सिंह, वार्ड आठ से अनिता देवी, वार्ड नौ से ममता शर्मा, वार्ड 10 से मुकेश शर्मा, वार्ड 11 से कोमल बाई, वार्ड 12 से रिंकु सैनी और वार्ड नंबर 13 से धर्मवीर पार्षद बने।

नगर पालिका महेंद्रगढ़ पार्षद मतगणना परिणाम

महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर एक से सरिता राठी पार्षद बनी। इसी प्रकार वार्ड दो से रजनीश कुमार, वार्ड तीन से अशोक कुमार, वार्ड चार से ममता, वार्ड पांच से मंजू कौशिक, वार्ड छह से राजेश कुमार, वार्ड सात से भतेरी बाई, वार्ड आठ से निखिल, वार्ड नौ से देवेंद्र सैनी, वार्ड 10 से सीमा रानी, वार्ड 11 से शारदा देवी, वार्ड 12 से विष्णु कुमार, वार्ड 13 से सुरेंद्र, वार्ड 14 से सुखबीर और वार्ड नंबर से 15 से सुनील कुमार पार्षद बने।

Tags

Next Story