निकाय चुनाव रिजल्ट : फतेहाबाद में भाजपा के राजेन्द्र खिच्ची, टोहाना में नरेश कुमार, रतिया में प्रीति खन्ना तो भूना में अर्पणा का कब्जा

निकाय चुनाव रिजल्ट : फतेहाबाद में भाजपा के राजेन्द्र खिच्ची, टोहाना में नरेश कुमार, रतिया में प्रीति खन्ना तो भूना में अर्पणा का कब्जा
X
मतगणना में राजेन्द्र सिंह खिच्ची का जहां 13842 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर रहे आजाद उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र को 12783 लोगों ने वोट डाला। तीसरे नंबर पर हरदीप सिंह रहे जिन्हें 10070 वोट मिले। फतेहाबाद से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष चन्द्र 2017 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे।

फतेहाबाद जिले की फतेहाबाद व टोहाना नगरपरिषद व रतिया व भूना नगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित हुए। नगरपरिषद फतेहाबाद के प्रधान पद को लेकर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह ने 1059 वोटों से जीत दर्ज की। फतेहाबाद से भाजपा विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने राजेन्द्र सिंह को जीत की बधाई दी है। बुधवार को हुई मतगणना में राजेन्द्र सिंह खिच्ची का जहां 13842 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर रहे आजाद उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र को 12783 लोगों ने वोट डाला। तीसरे नंबर पर हरदीप सिंह रहे जिन्हें 10070 वोट मिले। फतेहाबाद से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष चन्द्र 2017 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे। राजेश खटक 1737 वोट लेकर पांचवें स्थान पर, अनूप डच 826 वोट लेकर छठे स्थान, इनेलो के संकल्प कुमार 798 वोट लेकर सातवें स्थान पर रहे। इसके अलावा आजाद उम्मीदवार बलवन्द्रि कुमार को 602, माया देवी को 373 वोट मिले। फतेहाबाद में तीन उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले। फतेहाबाद में 346 उम्मीदवारों ने नोटा का बटन दबाया जबकि आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार को मात्र 208, आकाश कुमार को 201 व औमप्रकाश को 118 ही वोट मिले।

रतिया में आजाद उम्मीदवार प्रीति खन्ना बनी प्रधान


रतिया नगरपालिका के प्रधान पद पर आजाद उम्मीदवार प्रीति खन्ना ने 2239 वोटों से जीत दर्ज की है। प्रीति खन्ना को कांग्रेस का समर्थन हासिल था वहीं यहां आजाद उम्मीदवार सुषमा रानी दूसरे नंबर पर रही। प्रीति खन्ना को जहां 12589 वोट मिले वहीं सुषमा रानी को 10350 वोट हासिल किए। तीन राऊंडों में हुई मतगणना के बाद प्रीति खन्ना को विजयी घोषित किया गया। रतिया प्रधान पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अंजू बाला तीसरे स्थान पर रही। उन्हें मात्र 4362 वोट ही हासिल हुए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अमरजीत कौर को 1676, आजाद उम्मीदवार मनीता को 561, सुनीता रानी को 437, मंजू रानी को 225 वोट हासिल हुए वहीं 185 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

भूना में अर्पणा बनी प्रधान, 3878 वोटों से दर्ज की जीत


नगरपालिका भूना में प्रधान पद पर आजाद उम्मीदवार अर्पणा ने कब्जा जमाया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भजनलाल को 3878 वोटों से शिकस्त दी। अर्पणा को जहां 7339 वोट मिले वहीं भजनलाल 3461 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। यहां तीसरे स्थान पर प्रवीन धारनियां रहे जिन्हें 2780 वोट मिले। भूना में आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा था। यहां आम आदमी पार्टी के साधुराम 598 वोट लेकर सातवें स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर रहे अजय को 1005, पांचवें स्थान पर रहे संदीप कुमार को 756, छठे स्थान पर रहे अरूण कुमार को 627 व आठवीं स्थान पर रही राखी को 132 वोट हासिल हुए। यहां 128 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

टोहाना नगरपरिषद प्रधान पद पर नरेश का कब्जा, 4240 वोटों से जजपा उम्मीदवार को हराया


जिले की टोहाना नगरपरिषद के प्रधान पद पर आजाद उम्मीदवार नरेश कुमार ने रिकार्ड 4240 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने जननायक जनता पार्टी के रमेश कुमार को करारी शिकस्त दी। नरेश कुमार को जहां 14113 वोट मिले वहीं जजपा प्रत्याशी रमेश चन्द्र को 9873 लोगों ने वोट दिए। इसके अलावा आजाद उम्मीदवार सपना रानी 3899 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर रहे आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार को 3005, पांचवें स्थान पर रहे बीएसपी के पहलवान सिंह को 2033, छठे स्थान पर रहे आम आदमी पार्टी के पंकज को 1410 वोट मिले। इसके अलावा विकास खोबड़ा को 1170, दीपक बंसल को 590, सन्नी अरोड़ा को 462 वोट मिले। यहां एक प्रत्याशी ओमप्रकाश को नोटा से भी कम वोट आए। यहां 401 लोगों ने जहां नोटा का बटन दबाया वहीं ओमप्रकाश को मात्र 342 वोट ही हासिल हो पाए।

Tags

Next Story